सलमान ने 'ऐश्वर्य' पर लुटाया प्यार? अनुराग कश्यप की निशानची को देंगे सपोर्ट

Published : Sep 13, 2025, 03:55 PM IST
salman khan support nishanchi anurag kashyap

सार

सलमान ने 'ऐश्वर्य' पर लुटाया प्यार': निशानची' अनुराग कश्यप की अपकमिंग मूवी है, इसमें ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो डेब्यू कर रहे हैं। सलमान खान ने टीम को अपना सपोर्ट दिया है। इसके रोमांटिक गाने और ट्रेलर को पहले ही फैंस का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है।

Salman Khan wishes Anurag Kashyap all the best for 'Nishanchi': अमेज़न MGM स्टूडियोज़ की मूवी 'निशानची' को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है, ये मोस्ट अवेटेड मूवी है। ​इस फिल्म से ठाकरे फैमिली के साहबजादे ऐश्वर्य ठाकरे, वेदिका पिंटो के चैलेंजिग डबल रोल से मायानगरी में अपना डेब्यू कर रहे हैं, यह फिल्म सितंबर महीने में रिलीज के लिए तैयार है। अनुराग ​कश्यप को उनकी डिफरेंट टाइप इमोशनल लव स्टोरी के लिए जाना जाता है। उनकी हर मूवी का दर्शकों को बेताबी से इंतजार होता है। वहीं निशानची को उनका ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह है, यही वजह है कि वो खुद इसके लिए बहुत पजेसिव हैं।

​अनुराग कश्यप की निशानची का बॉलीवुड स्टार को भी इंतजार

'निशानची' को लेकर अमिताभ बच्चन भी अपनी उत्सुकता दर्शा चुके हैं। वहीं अब सलमान खान ने इस मूवी के लिए अपना सपोर्ट दिया है। सोशल मीडिया पर ​एक वीडियो वायल हो रहा है, इसमें सलमान खान फिल्म की लीड एक्ट्रेस वेदिका पिंटो के साथ निशानची' का पोस्टर निहारते हुए नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा, सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की है। जिसमें उन्होंने निशानची' फ़िल्म के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं हैं, डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ ऐश्वर्य और वेदिका को भी टैग किया।

ये भी पढ़ें- 
'ये तो शाहरुख़ खान जैसा दिख रहा...', बेटे के बर्थडे पर काजोल ने शेयर किया वीडियो तो क्या बोले लोग?

निशानची का ट्रेलर हो चुका हिट

इससे पहले ​निशानची' के ट्रेलर ने दर्शकों पर अपना जादू चलाया था। इसके बाद इस फिल्म के लिए दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। मूवी के रोमांटिक सॉन्ग पहले से ही चार्ट बस्टर पर रैंक कर रहे हैं। इसमें ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो के बीच बेहतरीन केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। वहीं ​अनुराग कश्यप का अंदाज़ और सच्ची कहानी कहने का तरीका भी इंटरनेट पर चर्चाएं बटोर रहा है।

निशानची मूवी दो भाइयों के रिश्तों की उलझन की कहानी को दिखाती है, जिनके रास्ते बिल्कुल अलग हैं। फिल्म में वेदिका पिंटो, मोनिका पनवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे मंझे और नवोदित कलाकारों का मेल है। ग्रामीण अंचल को भी मूवी में खूबसूरती से दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें-

शाहरुख- सलमान या आमिर खान, कौन परेश रावल का फेवरेट,अक्षय और अन्ना पर भी बोले

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन ने बहन की शादी की अनसीन फोटोज शेयर करते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट, कह दी यह बात
Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?