परेश रावल आमिर, सलमान और शाहरुख  खान के साथ काम कर चुके है। उन्होंन आमिर को परफेक्शनिस्ट, शाहरुख को वर्सेटाइल, सलमान को सबसे अलग चार्म वाला बताया है। परेश ने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को भी बेहतरीन एक्टर बताया है। वे हेराफेरी 3 में नजर आएंगे। 

Paresh Rawal shared his experience with all three Khans: परेश रावल बेहद मंझे हुए एक्टर हैं। वे तीन दशकों से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। उन्होंने तीनों खान, यानि शाहरुख, आमिर और सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं। वे अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, अक्षय कुमार सहित तमाम सुपर स्टार के साथ काम कर चुके हैं। हाल ही में लल्लन टॉप के साथ एक इंटरव्यु में उन्होंने सीनियर एक्टर के साथ काम करने के अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया है।

परेश रावल ने तीनों खान के साथ बताया अपना अनुभव

परेश रावल से जब पूछा गया कि उन्होंने तीनों खान के साथ काम किया है। उनकी नजर में कौन सबसे बेहतर एक्टर है। इस पर उन्होंने सबसे पहले आमिर खान का नाम लिया, बाबू भैया ने कहा कि, वे पूरे परफेक्शऩ से काम करते हैं। एक्टिंग में सहजता भी रखते हैं, ओव्हर रिएक्ट भी नहीं करते हैं। वो एकदम परफेक्ट एक्टर हैं। इतना सुनने के बाद सभी को लगा कि परेश रावल ने अपनी च्वाइस बता दी है। इसके बाद उन्होंने कहा कि शाहरुख खान को देखिए क्या आपको लगता है कि एक्टिंग में उनका कोई मुकाबला हो सकता है। वे अपने हर किरदार को ऐसे जीते हैं, जैसे वो उसके लिए ही बने हो। पर्दे पर किंग खान को देखना बेहद आनंदित करता है। इसके बाद लोगों को लगा कि एक्टिंग में सलमान पिछड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें- 
KBC 17: अमिताभ के शो में 25 लाख का सवाल, कहां कनफ्यूज हुईं स्नेहा,, देखें सभी सवाल- जवाब

परेश रावल ने बिना किसी देर के अब सलमान खान के बारे में बोलना शुरु कियास उन्होंने बताया कि सलमन को देखिए, उनका स्टाइल देखिए, उनका स्क्रीन प्रेजेंस देखिए, जब वो पर्दे पर होते हैं, तो आपको कुछ और नजर नहीं आता है।उनका औरा बेहद खास है। उनका मुकाबला करना किसी के लिए भी मुश्किल भरा हो सकता है। जब उनसे सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार के बारे में पूछा गया तो भी उन्होंने साफ किया किया कि हर एक्टर अपने रोल में खास है। कौन कम कौन ज्यादा इसको कम्पेयर नहीं किया जा सकता है। उन्होंने दोनों ही एक्टर को बेहद टेलेंटेड और कांइड बताया है।

परेश रावल ने शाहरुख, आमिर और सलमान—के साथ काम करने का अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया है। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आमिर खान परफेक्शनिस्ट और अपने किरदारकी डेफ्त तक जाते हैं, इसलिए उन्हें शूटिंग में ज्यादा वक्त लगता है। शाहरुख को उन्होंने मेहनती और वर्सेटाइनल कहा; खासतौर पर 'स्वदेश' जैसी फिल्म में उनका एक बेहद अलग ही रंग देखने को मिला है। सलमान खान को उन्होंने 'हवा का झोंका' जैसा बताया—उनका स्टाइल, चार्म और स्क्रीन प्रेजेंस सबसे अलग है। परेश राव का कहना है, एक्टिंग में कोई छोटा या बड़ा नहीं—हर स्टार अपनी जगह खास है। 

ये भी पढ़ें-

'ये तो शाहरुख़ खान जैसा दिख रहा...', बेटे के बर्थडे पर काजोल ने शेयर किया वीडियो तो क्या बोले लोग?

तीनों खान के साथ परेश रावल की फिल्में

आमिर खान और सलमान खान के साथ परेश रावल ने 'अंदाज अपना अपना' (1994) में शानदार कॉमिक रोल किया था, जो हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक मूवी है। शाहरुख खान के साथ परेश रावल ने 'माया मेमसाब', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', और 'किंग अंकल' जैसी फिल्मों में काम किया है। अनिल कपूर, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी के साथ परेश रावल की जोड़ी भी खूब पसंद की जाती रही है, जिनमें 'हेरा फेरी', 'फिर हेरा फेरी', 'आवारा पागल दीवाना', 'वेलकम', 'ओह माई गॉड' जैसी हिट मूवी शामिल हैं।