'आसपास इतनी बंदूकें देख डर लगता है', जान से मारने की धमकियों पर पहली बार बोले सलमान खान

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) पिछले कुछ समय से लगातार जान से मारने की धमकियों से जूझ रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिल रहीं इन धमकियों को लेकर ना केवल खुद सलमान, उनके पैरेंट्स, बल्कि उनके फैन्स भी चिंतित हैं।

Gagan Gurjar | Published : Apr 30, 2023 9:11 AM IST / Updated: Apr 30 2023, 02:47 PM IST
19

अब सलमान ने इन धमकियों और इनके चलते मिली सुरक्षा पर रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि अपने आसपास इतने बंदूकें देखकर उन्हें डर लगता है।

29

दरअसल, सलमान खान हाल ही में रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने माना कि असुरक्षित रहने से अच्छा है कि सुरक्षा में रहें। सलमान ने यह भी बताया कि इन दिनों माहौल ऐसा है कि वे अकेले सड़क पर साइकिल चलाने भी नहीं निकल सकते। उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से मिली धमकियों को सीरियस बताया।

39

सलमान ने कहा, "अब यह भी संभव नहीं है कि मैं सड़क पर साइकिल चलाने निकल पाऊं या कहीं भी अकेला जा पाऊं। और इन सबसे बढ़कर मेरे साथ बड़ी दिक्कत यह है कि जब मैं ट्रेफिक में होता हूं तो मेरे आसपास ढेर सारी सिक्योरिटी होती है, ढेर सारे वाहन होते हैं, जिनकी वजह से दूसरे लोगों को असुविधा होती है। वे मुझे और मेरे गरीब फैन्स को घूरते हैं। धमकी गंभीर है, इसलिए यह सुरक्षा मिली है।"

49

सलमान खान ने आगे कहा, "मैंने वही किया, जो मुझे कहा गया। 'किसी का भाई किसी की जान' में एक डायलॉग है 'उन्हें 100 बार लकी बनना है, मुझे एक बार लकी बनना है।' इसलिए मैं ज्यादा सावधान हूं।"

59

सलमान खान ने इस दौरान यह भी कहा कि वे इस बात में यकीन रखते हैं कि जब जो होना, तब वो होगा, चाहे कुछ भी कर लो। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आजाद होकर घूमने लगो। बकौल सलमान, "मैं कहीं भी जाता हूं, पूरी सुरक्षा में जाता हूं। मैं जानता हूं कि जो होना है, वह होकर रहेगा, इससे फर्क नहीं कि आप क्या करते हैं।"

69

सलमान ने आगे भगवान की ओर इशारा करते हुए कहा, "मेरा मानना है कि वह है। ऐसा नहीं है कि मैं आजाद होकर घूमने लगूंगा। अब मेरे पास कई शेरा (सलमान खान का बॉडीगार्ड) हैं, मेरे साथ इतनी बंदूकें चल रही हैं कि इन दिनों मैं खुद भी डरा हुआ हूं।"

79

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लंबे समय से सलमान खान पर निगाह गड़ाए हुए है। हाल ही में खुद को लॉरेंस का साथी बताने वाले रॉकी भाई नाम के एक शख्स ने सलमान खान को धमकी दी थी कि वह उन्हें 30 अप्रैल तक जान से मार देगा।यह शख्स राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है।

89

इसी तरह शाहपुर , राजस्थान के 16 साल के एक शख्स ने भी कॉल कर सलमान को धमकाया था।सलमान खान के ऑफिस में भी धमकी भरे मेल आए। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई तो यह तक कह चुका है कि उसकी जिंदगी का मकसद सलमान खान की हत्या है।

99

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अब तक लगभग 95.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। सलमान की अगली फिल्म 'टाइगर 3' है, जो 10 नवम्बर को सिनेमाघरों में आएगी।

और पढ़ें…

बिना शादी किए पापा बनना चाहते थे सलमान खान, इस कारण अधूरी रही ख्वाहिश

जब संजय दत्त की गर्लफ्रेंड से जुड़ने लगा था ऋषि कपूर का नाम,मचा था बवाल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos