ईद का चांद ( EID KA CHAND ) दिखते ही लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देने के लिए घरों से निकल पड़ते हैं,ऐसे में यदि एनर्जेटिक सॉन्ग की धुन कानों में पड़ती है तो त्यौहार की रंगत ही बदल जाती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, bollywood song makes eid very special । बॉलीवुड में त्यौहारों के इर्द-गिर्द बड़े बजट की मूवी रिलीज करने का चलन है। वहीं फिल्मों में पर्वों को भव्य तरीके से फिल्माया जाता है। अब जब चारों तरफ ईद के त्यौहार की रौनक दिख रही है तो धूम धड़ाके के लिए म्यूजिक और बेस्ट प्ले लिस्ट की डिमांड बढ़ गई है।
ईद की खुशियों में लगाए चार चांद
ईद का चांद दिखते ही लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देने के लिए घरों से निकल पड़ते हैं,ऐसे में यदि एनर्जेटिक सॉन्ग की धुन कानों में पड़ती है तो त्यौहार की रंगत ही बदल जाती है। इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे गानों को सजेस्ट कर रहे हैं, जो आपकी खुशियों को चार चांद लगा देंगे। रमजान के आखिर में चांद का दीदार होते ही ईद की खुशियां की महक चारों तरफ महकने लगती है। ऐसे में गीत-संगीत की रिद्म इसमें रस घोल देती हैं।
सलमान खान ने ईद पर रिलीज़ किया स्पेशल सॉन्ग
सलमान खान हर साल ईद पर अपनी फिल्में रिलीज करने की कोशिश करते हैं। कोरोनाकाल में जब फिल्में रिलीज़ नहीं हो रही थी। इस दौरान भाईजन ने एक सॉन्ग अपने फैंस के लिए लेकर आए थे। ईद के साथ इस गाने में सभी धर्मावलंबियों के लिए कुछ ना कुछ है। 'भाई भाई' गाने के लिए उस दौरान सलमान खान एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया था। एक्टर ने कहा था कि आप सबको ईद मुबारक...' इस सॉन्ग को साजिद-वाजिद ने कम्पोज किया है।
Song : Bhai Bhai ('भाई भाई')
Music Composer : Sajid Wajid
Singer, सिंगर : Salman Khan, Ruhaan Arshad
Lyrics, गीतकार : Salman Khan & Danish Sabri
सलमान खान की मूवी बजरंगी भाईजान के गाने आज की पार्टी मेरी तरफ से भी ईद पर खूब बजाया जाता है ।
सॉन्ग : आज की पार्टी
मूवी : बजरंगी भाईजान (2015)
साल 1998 की मूवी अरशद वारसी स्टारर हीरो हिंदुस्तानी का गाना 'चांद नजर आ गया अल्लाह ही अल्लाह छा गया'.बेहद पसंदीदा गाना है। बीते 26 सालों से ये गाना हर ईद पर खूब बजाया जाता है। अलका याज्ञनिक, इकबाल ने इग गाने को अपनी आवाजे दी थी, चार्ट बस्टर में टॉप पर होता है।
सॉन्ग : चांद नजर आ गया
मूवी : हीरो हिंदुस्तानी (1998)
सलमान खान का फेवरेट त्यौहार है, उनका एक और गाना ईद की प्ले लिस्ट में जरुर शामिल किया जाता है। साल 2002 की मूवी तुमको न भूल पाएंगे का गाना मुबारक ईद मुबारक को सोनू निगम, अरविंदर सिंह और स्नेहा पंत अपनी आवाज दी थी। ये गाना भी ईद पर खूब सुना जाता है।
सॉन्ग : मुबारक ईद मुबारक
मूवी : तुमको ना भूल पाएंगे (2002)
साल 2015 में रिलीज़ हुई मूवी फैंटम का गाना अफगान जलेबी भी ईद की खुशियों का कई गुना इजाफा करता है।
गीत: अफगान जलेबी
फिल्म : फैंटम (2015)