
एंटरटेनमेंट डेस्क. 70 के दशक में बॉलीवुड का ट्रेंड बदलने वाली सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई है। दरअसल, उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें वे शादी से पहले लिव-इन में रहने की सलाह दे रही हैं। उन्होंने इंस्टा पर लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है। आपको बता दें कि जीनत ने 70-80 के दशक में फिल्मों में कदम रखकर बॉलीवुड की स्टाइल और ट्रेंड चेंज कर दिया था। उनके लुक्स के कई हीरोज दीवाने थे। उन्होंने अपने करियर में इंडस्ट्री के कई दिग्गजों के साथ किया और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी।
जीनत अमान ने दी लिव-इन में रहने की सलाह
जीनत अमान ने अपने फैन्स और चाहने वालों को शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप चुनने की सलाह दी। इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट में वह अपने डॉगी लिली के साथ नजर आ रही है और उसे सबसे इंट्रोड्यूज करा रही है। उन्होंने बताया कि लिली को मुंबई को सड़क से बचाया गया था और तभी वे उनके साथ है। फिर उन्होंने लिखा - मेरी पिछली पोस्ट पर मुझसे किसी ने रिश्ते को लेकर सलाह देने के लिए कहा था। यह मेरी पर्सनल राय है, जिसे मैंने पहले कभी शेयर नहीं किया। उन्होंने आगे लिखा- यदि आप किसी रिश्ते में हैं तो आपको सलाह दूंगी शादी करने से पहले साथ रहे। यह वही सलाह है जो मैंने हमेशा अपने बेटों को दी है, दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं या रह रहे हैं। यह मुझे लॉजिकल लगता है कि इससे पहले कि दो लोग अपने परिवार और सरकार को अपने समीकरण में शामिल करें, वे पहले अपने रिश्ते को टेस्ट करें। ऐसे करने से एक-दूसरे की कई सारी अच्छाई और कमियां पता चलती है, जिसे शादी से पहले कम किया जा सकता है। लोग क्या कहेंगे इस बारे में नहीं सोचना चाहिए।
1971 में किया था जीनत अमान ने डेब्यू
जीनत अमान ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1971 में फिल्म हंगामा से की थी। इसके बाद वे हलचल फिल्म में नजर आई। इसी साल आई फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने यादों की बारात, रोटी कपड़ा और मकान, अजनबी, चोरी मेरा, धरम वीर, छैला बाबू, शालिमार जैसी फिल्मों में काम किया। 1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन ने उन्हें स्टार बना दिया। इस फिल्म में उन्होंने जबरदस्त ग्लैमर का तड़का लगाया। वे आखिरी बार 2019 में आई फिल्म पानीपत में नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें...
आपको पता है बॉलीवुड के ये 10 STARS भी हैं भाई-बहन, चौंका देगी 1 जोड़ी
9वीं बार अक्षय कुमार-अजय देवगन में भिड़ंत, अबतक कौन रहा BO का बादशाह
जेठालाल या बबीताजी..कौन है तारक मेहता का उल्टा चश्मा का सबसे अमीर STAR