क्या दिलजीत दोसांझ हैं पहले से शादीशुदा, एक बेटे के हैं पिता? जानिए कैसे हुआ खुलासा

दिलजीत दोसांझ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि वो शादीशुदा हैं। यहां तक कि उनका एक बेटा भी है।

Anshika Shukla | Published : Apr 9, 2024 12:46 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'चमकीला' की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बीच दिलजीत की पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दिलजीत के एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया है कि वो शादीशुदा हैं और उनकी बीवी और उनका बेटा विदेश में रहते हैं। हालांकि दिलजीत अभी तक इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है।

इस वजह से सभी लोग हुए शॉक

Latest Videos

दिलजीत के करीबी का कहना है कि एक्टर-सिंगर की बीवी अमेरिकन-इंडियन है और उनका एक बेटा है। हालांकि दिलजीत के माता-पिता लुधियाना में रहते हैं। अब इस खबर को सुनने के बाद सभी लोग हैरान हो गए हैं।

कौन हैं दिलजीत दोसांझ ?

दिलजीत का जन्म 1984 में हुआ था। दिलजीत को बचपन से ही संगीत पसंद था। वो 16 साल के थे, जब उनका पहला एल्बम 'इश्क दा उड़ा अदा' आया था। जब वो 17 साल के थे, तब तक वो एक शो के लिए 50 हजार रुपए चार्ज करने लगे थे। पिछले साल दिलजीत ने इंटरनेशनल लेवल पर एक म्युजिशियन के रूप अपनी पहचान बना दी है। उन्होंने रिहाना की परफॉर्मेंस के एक दिन बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में धमाल मचा दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ था।

इससे पहले यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में दिलजीत ने खुलासा किया था, जब मैं ग्यारह साल का था तब मैंने अपना घर छोड़ दिया था और अपने मामा जी के साथ रहने लगा था। मैं अपना गांव छोड़कर शहर आ गया। मैं लुधियाना शिफ्ट हो गया। उन्होंने कहा 'उसे मेरे साथ शहर भेज दो' और मेरे माता-पिता ने कहा 'हां, उसे ले जाओ।' उस समय मैं अपने पेरेंट्स से ज्यादा बात भी नहीं कर पाता था क्योंकि उसमें पैसे खर्च होते थे। इसलिए मैं अपने परिवार से दूर होने लगा।' आपको बता दें दिलजीत अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

और पढ़ें..

सांपों के जहर तस्करी का मामला: एल्विश यादव ही नहीं, अब उनका मोबाइल भी उगलेगा राज

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया