अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी हुई थीं पोस्ट-पार्टम डिप्रेशन का शिकार, जानें पूरा मामला

इशिता दत्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए खुलासा कि उन्हें पोस्ट पार्टम डिप्रेशन हो गया था। इसके साथ ही उन्होंने कई चौंकाने वाली बातें कहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' में अपने किरदार के लिए मशहूर इशिता दत्ता पिछले साल जुलाई में पहली बार मां बनी थीं। अब इशिता ने अपने व्लॉग के जरिए खुलासा किया कि वो पोस्ट पार्टम डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। इशिता ने बताया कि उन दिनों वो बेवजह रोती रहती थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने पति वत्सल सेठ को धन्यवाद कहा, क्योंकि उन्होंने ही डिप्रेशन से निकलने में उनकी मदद की।

इशिता दत्ता ने लोगों को दी यह नसीहत

Latest Videos

इशिता दत्ता ने कहा, 'आज मैं पोस्ट पार्टम डिप्रेशन के बारे में बात करने जा रही हूं, लेकिन यहां कई औरतें ऐसे कमेंट करेंगी कि हमने तो 5-5 बच्चों को जन्म दिया है, हमने तो ऐसी किसी चीज का सामना नहीं किया है। ये सब आजकल के चोचले हैं, लेकिन मुझे माफ करिएगा। हम ऐसे ही हवा में बात नहीं कर रहे हैं, हम इससे गुजरे हैं, हमने इसे महसूस किया है। तो प्लीज अगर आपकी कोई बेटी, बहू या फ्रेंड है, जो इमोशनल फील कर रही है तो उसे समझें। बहुत सारी ऐसी औरतें और माएं हैं जो इससे गुजरी हैं और गुजरती हैं। यह चीज मेरे साथ भी हुई है। मैं घंटो तक बिना किसी वजह के रोती रहती थी। मुझे बहुत बुरा लगता था, लेकिन जब मेरी फैमिली ने मुझे ऐसे देखा तो उन्होंने मुझे बाहर जाने को कहा, कुछ टाइम के लिए ब्रेक लेने को कहा। सिर्फ 10 मिनट के लिए ही सही, लेकिन वो मुझे बाहर भेजते थे।'

इशिता दत्ता के पति ने ऐसे किया उनका सपोर्ट

इशिता दत्ता ने आगे कहा, 'उन दिनों वत्सल ने कहा कि मुझे तुम्हें बाहर ले जाना है। शुरू में मैं नहीं गई। मैं सोचती थी कि मैं अपने बच्चे को छोड़कर कैसे जा सकती हूं? मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं और फिर उन्होंने कहा, चिंता मत करो, घर पर बहुत सारे लोग हैं। हम उसे खाना खिलाते थे और घर वालों को उसे देकर निकल जाते थे। कभी-कभी, हम चले जाते थे और अगर कोई फोन आता था कि वायु रो रहा है, तो हम जल्दी से वापस आ जाते थे क्योंकि हम घर के पास में ही होते थे।' इशिता ने आखिरी में खूब सारा सपोर्ट करने के लिए अपने पति और अपने परिवार को श्रेय दिया और खूब सारा धन्यवाद दिया।'

और पढ़ें..

Bigg Boss OTT 2 फेम जिया शंकर की मां हुईं हॉस्पिटल में एडमिट, एक्ट्रेस ने फैंस से की यह अपील

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna