सार

नवम्बर 2023 में नोएडा पुलीस ने एल्विश यादव और 5 अन्य लोगों को रेव पार्टियों में सांप का जगह सप्लाई करने के आरोप में अरेस्ट किया था। बाद में दिल्ली के गौतम बुद्ध बिहार जिला अदालत ने हर एक को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एल्विश यादव के सांपों के जहर मामले में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, जो उनकी कानूनी उलझन बढ़ा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव और उनके साथियों की गिरफ्तारी के वक्त जो फोन जब्त किए गए हैं, पुलिस ने उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। इसका मकसद पुलिस द्वारा वह डाटा रिकवर करना है, जो फोन्स से डिलीट कर दिया गया है। दरअसल, पुलिस का मानना है कि सबूत मिटाने के उद्देश्य से इन फोन्स से जरूरी डाटा जानबूझकर डिलीट कर दिया गया है। माना जा रहा है कि मोबाइल फोन्स का एनालिसिस करने में 15-20 दिनों का वक्त लग सकता है। बता दें कि 17 मार्च 2024 को एल्विश यादव को एक बार फिर नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उन्हें 14 दिन की हिरासत में रखा गया था।

एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रहीं

एल्विश यादव भारत के फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT' के दूसरे सीजन के विजेता हैं। जब से उनके खिलाफ सांपों के जहर की तस्करी का मामला दर्ज हुआ है, तभी से उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। उन पर आरोप है कि वे एंटरटेनमेंट के लिए रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई करते हैं, जो कि नशे के काम आता है। नोएडा पुलिस ने उन्हें इस मामले में अरेस्ट किया था और वे कुछ सप्ताह जेल में भी रहे। हालांकि, बाद में उन्हें पैरोल पर रिहा कर दिया गया। हाल ही में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ 1200 पेज की चार्जशीट फाइल की है और उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब हालिया रिपोर्ट दावा कर रही हैं कि उनका फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

चार्जशीट के साथ एक तस्वीर भी शामिल की गई

एल्विश यादव के खिलाफ जो चार्जशीट फाइल की गई है, उसमें एक डिस्टर्बिंग तस्वीर भी शामिल की गई है, जो उनके सांपों के जहर की तस्करी मामले में संलिप्ता दिखाती है। इसमें यह भी कहा गया है कि एल्विश यादव एक डिफ़ॉल्ट नंबर का इस्तेमाल करते थे, ताकि प्राइवेसी मेन्टेन हो सके और किसी पर्टिकुलर लोकेशन और दूरी बनी रह सके। इस चार्जशीट में एल्विश यादव की सपेरों के साथ हुई बातचीत को भी अंडरलाइन किया गया है, जिसके तहत उनसे जुड़ी एक लोकेशन से एक जहरीला सांप और क्रेत प्रजाति का 20 मिलीलीटर जहर बरामद किया गया था। एल्विश सांपों का जहर इकठ्ठा करने के लिए अपने कलीग विनय से कॉन्टेक्ट करते थे और फिर ईश्वर को निर्देश देते थे, ताकि वे इवेंट्स के लिए सपेरों का इंतजाम कर सकें। कथिततौर पर विजय के फोन में एल्विश यादव के नंबर की डिटेल मिली है। नोएडा पुलिस ने चार्जशीट में यह दावा भी किया है कि ईश्वर की एक हाउस पार्टी में भी सांप का जहर सप्लाई किया गया था।

और पढ़ें…

मां दुर्गा बन मशहूर हुईं ये 14 एक्ट्रेस, एक लड़ रही लोकसभा चुनाव

'पुष्पा' अल्लू अर्जुन की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, लेकिन इनमें HIT सिर्फ 5