Odisha Train Accident: ओडिशा में हुए दर्दनाक हादसे से सहमी बॉलीवुड इंडस्ट्री, सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार ने जताया दुख

Published : Jun 03, 2023, 11:57 AM ISTUpdated : Jun 03, 2023, 12:22 PM IST
salman khan

सार

बीती रात ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बारे में सुनने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने 900 से अधिक लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. Odisha Train Accident. ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) शाम को हुए ट्रेन हादसे में 238 यात्रियों की मौत हो गई और 900 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इस घटना के बारे में सुनने के बाद हर कोई शॉक रह गया। वहीं अब सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक ने सोशल मीडिया के जरिए इस इस पर शोक व्यक्त किया है।

आइए देखते हैं सेलेब्स के रिएक्शन

सलमान खान

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इस हादसे पर दुख जताते हुए लिखा, ‘दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दें, और दुर्घटना से घायल हुए लोगों की फैमली को इस दुख से बाहर निकलने की ताकत दे।’

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने लिखा, ‘ओडिशा में हुए दुखद ट्रेन हादसे के दृश्य को देखकर दिल टूट गया। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं। जिन लोगों की फैमली इससे प्रभावित हुई हैं, इस कठिन समय में उन लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।’

विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री ने इस हादसे को शर्मनाक बताते हुए लिखा, ‘दुखद और बेहद शर्मनाक। इस उम्र और समय में 3 ट्रेनें आपस में कैसे टकरा सकती हैं? इसका जवाब कौन देगा? सभी परिवारों के लिए प्रार्थना। ओम शांति।’

सनी देओल

सनी देओल ने लिखा, ‘ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं।’

दिव्येन्दु शर्मा

दिव्येन्दु शर्मा ने लिखा, ‘भयानक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं सभी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।’

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी