प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले कर डाली जबरदस्त कमाई, 85% अभी कर लिया रिकवर

500 करोड़ के बजट में बनी 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज से पहले ही 432 करोड़ रुपए कमाए हैं। यह देखकर कहा जा रहा है कि अगर फिल्म ऐसे ही कमाती रही तो यह आने वाले समय में सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, तब से हर किसी को इसकी रिलीज का इंतजार है। हालांकि अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी या फ्लॉप ये तो आने वाला समय ही बताएगा। हालांकि हालिया जानकारी के मुताबिक इस फिल्म ने अपने कुल बजट का 85% इसकी रिलीज से पहले ही कमा लिया है।

आदिपुरुष के मेकर्स को हुआ 432 करोड़ का फायदा

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 500 करोड़ रुपए में बनी है। अब मेकर्स ने रिलीज से पहले इसके नॉन थियेट्रिकल राइट्स, सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स, डिजिटल राइट्स और दूसरे कई अधिकार बेचकर 247 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसके अलावा, फिल्म ने साउथ में अपने थिएट्रिकल रेवेन्यू से मिनिमम गारंटी के तौर पर 185 करोड़ रुपए कमाए हैं। हालांकि अब इस फिल्म को सिर्फ 68 करोड़ रुपए ही कमाने हैं।

रिलीज के पहले दिन 100 करोड़ कमा सकती है आदिपुरुष

इस बीच ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म आदिपुरुष रिलीज के पहले ही दिन 100 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म को लेकर सिर्फ हिंदी मार्केट ही नहीं, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सभी इंडस्ट्री में बज बना हुआ है। ऐसे में अगर यह कयास सच साबित हुआ तो यह फिल्ममेकर्स की खुशी का ठिकाना नहीं होगा।

5 भाषाओं में रिलीज होगी 'आदिपुरुष'

आपको बता दें फिल्म 'आदिपुरुष' हिंदू रामायण पर आधारित है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन मां सीता और सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आएंगे। वहीं सनी सिंह लक्ष्मण का रोल प्ले करते दिखाई देंगे। यह फिल्म 16 जून को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज की जाएगी। इसे ओम राउत ने डायरेक्ट किया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका