एक विलेन से बाहर होने के बारे में बात करते हुए, सिद्धार्थ भारद्वाज ने कहा “मैं मोहित सूरी के सेट से बाहर हो गया । वह मुझे "शिट" भूमिका दे रहे थे। उन्होंने एक विलेन की पूरी स्क्रिप्ट बदल दी थी ।
एंटरटेनमेंट डेस्क । बिग बॉस फेम सिद्धार्थ भारद्वाज ( Sidharth Bhardwaj ) को एक विलेन में मूवी छोटा सा रोल ऑफर किया गया था । डायरेक्टर मोहित सूरी ने बताया की फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सिद्धार्थ आपे से बाहर हो गए थे। उनका अनप्रोफेशनल रवैया देखकर उन्हें बहुत हैरान हुई ।
अमेरिका में शिफ्ट होने की बताई वजह
सिद्धार्थ भारद्वाज ने पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनकी इमेज एक गुस्सैल युवक की बन गई थी । उन्हें लगातार वैसे ही रोल ऑफर हो रहे थे । इस वजह से वे स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में अपना करियर बनाने के लिए अमेरिका चले गए । वहीं सिद्धार्थ ने मोहित सूरी की एक विलेन को छोड़ने को लेकर अपनी बात मीडिया के सामने रखी, उन्होंने बताया, एक विलेन में जिस तरह का रोल ऑफर किया गया था। वह बेहद अजीब और डरावना था । इस पर मोहित सूरी ने रिएक्ट करते हुए उनके दावों को खारिज कर दिया है। सूरी ने सिद्धार्थ को ‘’बेहद गैर-पेशेवर' ( highly unprofessional) बताया है ।
एक विलेन में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने लीड रोल प्ले किया था । 2014 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पांस मिला था । इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया । मोहित सूरी की फिल्म का सीक्वल पिछले साल रिलीज हुआ था, हालांकि इसे पहले पार्ट जैसी सफलता नहीं मिली थी ।
एक विलेन के बाहर होने पर सिद्धार्थ भारद्वाज ने किया खुलासा
एक विलेन से बाहर होने के बारे में बात करते हुए, सिद्धार्थ भारद्वाज ने ईटाइम्स से बात की, उन्होंने कहा “मैं मोहित सूरी के सेट से बाहर हो गया । वह मुझे "शिट" भूमिका दे रहे थे। उन्होंने एक विलेन की पूरी स्क्रिप्ट बदल दी । उन्होंने जब मुझे स्क्रिप्ट सुनाई थी तो वो किरदार एकदम डिफरेंट था । मैं सेट पर गया और यह एक अलग ही तरह की स्क्रिप्ट थी । पहले सीन में मैं खुद को जूते से मारता हूं, मैं खुद पर पेशाब करता हूं, इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा मुझे जिंदा जला देते हैं । पूरी फिल्म में मेरी कोई रिकवरी नहीं थी।
मोहित सूरी ने सिद्धार्थ भारद्वाज के दावों पर इस तरह किया रिएक्ट
सिद्धार्थ भारद्वाज के आरोपों पर रिएक्ट करते हुए, एक विलेन के डायरेक्टर मोहित सूरी ने इसे झूठ बताया है। सेट पर जो हुआ उसे याद करते हुए, उन्होंने उसी पोर्टल से कहा, "नहीं, यह सच नहीं है। वह एक्शन सीन में सिद्धार्थ मल्होत्रा से पिटना या एक मुक्का भी नहीं खाना चाहते थे। और उन्होंने शूटिंग के दिन ऐसा किया। सिद्धार्थ मल्होत्रा को इसके बारे में पता भी नहीं था। लेकिन शूट की शाम पर, जब शॉट लेना था, तब उन्होंने इसके लिए अचानक मना कर दिया, ये बेहद अनप्रोफेशनल रवैया था । इसके बाद मैंने अपने सपोर्टिंग डायरेक्टर को ये कैरेक्टर निभाने के लिए कहा । हमारे पास दूसरे एक्टर को तैयार करने का समय नहीं था ।
ये भी पढ़ें-