zara hatke jara bachke review : हाई-वोल्टेज ड्रामा, इमोशन और पंचों के साथ, फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके का कॉमेडी पार्ट तो ओके है । हालांकि डायरेक्शन और एडीटिंग सेक्शन ने इस मूवी को कमज़ोर कर दिया है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Zara Hatke Zara Bachke Review : विक्की कौशल और सारा अली खान ( VICKY KAUSHAL, SARA ALI KHAN ) स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ज़रा हटके ज़रा बचके 2 जून को थिएटर में रिलीज हो गई है । लक्ष्मण उतेकर द्वारा डायरेक्ट मूवी में विक्की और सारा की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आई है। हालांकि कुछ यूथ को फैमिली ड्रामा कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया है ।
कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की मूवी का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से दर्शक इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे । हालांकि, क्रिटिक्स को इसकी स्टोरी और डायरेक्शन प्रभावित नहीं कर पाया है ।
जरा हटके जरा बचके की कहानी
फिल्म जरा हटके जरा बचके की कहानी पर गौर फरमाएं तो, इसमें लीड एक्टर कपिल दुबे ( विक्की कौशल) इंदौर के छोटे से जिम का इंस्ट्रक्टर है । सौम्या चावला ( सारा अली खान) प्रायवेट कोचिंग में टीचिंग का जॉब करती हैं । दोनों की लव स्टोरी कॉलेज टाइम से फेमस है । ज़ब शुरु होने के बाद दोनों शादी कर लेते हैं । जॉइंट फैमिली में दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम एक्सपेंड नहीं कर पाते हैं। इसके बाद वेखुद केघर की तलाश के लिए निकलते हैं । सरकारी स्कीम का फायदा लेने के लिए कपिल और सौम्या एक दूसरे को हंसी खुशी तलाक दे देते हैं, हालांकि झूठमूठ का ये तलाक दोनों के बीच असली तलाक की भी वजह बन जाती है । क्या कपिल और सौम्या की फैमिली लाइफ वाकई में दी एंड हो जाती है, या इसमें कोई ट्विस्ट आता है। इसे देखने के लिए आपको थिएटर का रुख करना होगा ।
विक्की कौशल, सारा अली खान सहित ये एक्टर दर्शकों को प्रभावित करने रहे कामयाब
ट्विटर पर शेयर किए गए रिव्यू के मुताबिक हाई-वोल्टेज ड्रामा, इमोशन और पंचों के साथ, फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके का कॉमेडी पार्ट तो ओके है । हालांकि डायरेक्शन और एडीटिंग सेक्शन ने कुछ जगहों पर मूवी को कमज़ोर कर दिया है । विक्की कौशल और सारा अली खान की कैमेस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म में मामा और मामी के रूप में नीरज सूद और कनुप्रिया पंडित, सौम्या के पिता के रूप में इनामुलहक, अन्य कैरेक्टर में राकेश बेदी, हरचरण चावला और कपिल के पिता के रूप में आकाश खुराना सहित दूसरे कलाकारों ने बेहतरीन एक्टिंग की है। इस मूवी में सुष्मिता मुखर्जी और शारिब हाशमी अहम भूमिकाओं में हैं ।
एशियानेट मूवी को 5 में से 3.5 रेटिंग दे रहा है।