सारा अली खान ने हाल ही में फैंस के साथ एक मजेदार किस्सा शेयर किया। इस दौरान उन्होंने फैंस को बताया कि उन्होंने अबू धाबी में कैसे-कैसे 400 रुपए बचाए।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं कि मैं कंजूस हूं। दरअसल हाल ही में सारा आईफा अवॉर्ड्स में शामिल हुई थीं, जहां पर एक उन्होंने खुलासा किया था कि उनके प्रोड्यूसर ने उन्हें रोमिंग लेने की सलाह दी थी। हालांकि रोमिंग के चार्जेस बहुत महंगे थे और उन्हें अबू धाबी में सिर्फ एक दिन ही रुकना था, इस वजह से उन्होंने उसे नहीं लिया।
सारा ने सुनाया मजेदार किस्सा
सारा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'इस बार विक्की कौशल और मुझे कोआर्डिनेट करना था। इसके साथ ही मुझे अपने प्रोड्यूसर डीनू (दिनेश विजान) के साथ भी कोआर्डिनेट करना था। इसलिए उन्होंने मुझे सुबह एक वॉयस नोट भेजा, जिसमें वो कह रहे थे कि रोमिंग 400 रुपए में आती है, क्या आप इसे करा रहे हो?'
जानिए सारा ने कैसे बचाए 3000 रुपए
सारा आगे कहती हैं, 'हालांकि मैंने उनकी सलाह नहीं मानी और मैंने पूरे दिन अपने हेयरड्रेसर से हॉटस्पॉट लेकर अपना काम चलाया। मुझे लगा कि इसका रिचार्ज पूरे महीने का करवाना पड़ेगा। मैंने किसी से पूछा कि रोमिंग का रिचार्ज कितने का होता है, तो उन्होंने कहा 10 दिन के 3000 रुपए लगते हैं। फिर मैंने सोचा कि इतने पैसे क्यों खर्च करने चाहिए क्योंकि मैं तो वहां सिर्फ 1 दिन के लिए थी। इस लिए मैंने उन पैसों को बचा लिया।'
'जरा हटके जरा बचके' में नजर आएंगी सारा अली खान
आपको बता दें सारा अली खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन्स में बिजी हैं। इस फिल्म में सारा के साथ-साथ विक्की कौशल भी लीड रोल में हैं। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आज (2 जून) फैंस का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल करेगी यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा।