'टाइगर 3' के सेट पर सलमान खान और शाहरुख खान को एक साथ देखकर दुगनी हुई फैंस की एक्साइटमेंट, देखें VIDEO

Published : Jun 02, 2023, 11:42 AM IST
Salman Khan

सार

सलमान खान और शाहरुख खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो 'टाइगर 3' के सेट पर जाते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। अब 'टाइगर 3' के सेट का एक वीडियो लीक हो गया है, जिसमें सलमान और शाहरुख नजर आ रहे हैं। अब दोनों को यूं साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं सभी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

'पठान' लुक में नजर आए शाहरुख खान

'टाइगर 3' के सेट का यह वायरल वीडियो हाल ही में हुए फिल्म के शूट के दौरान का है। इसकी शूटिंग मुंबई के मड आइलैंड में हुई थी। इस वीडियो में पहले सलमान सेट पर जाते हुए नजर आ रहे हैं। उसके बाद शाहरुख सेट की तरफ जाते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान खास बात यह थी कि शाहरुख खान काफी हद तक अपने 'पठान' वाले लुक में ही नजर आ रहे हैं। वहीं सलमान खान के चेहरे पर चोट के निशान भी साफ दिखाई दे रहे हैं।

 

क्या वाकई 2 हफ्ते पुराना है यह वीडियो?

इस वीडियो को एक फैन क्लब ने शेयर किया है। उन्होंने इसे शेयर कर लिखा है, 'मेगास्टार सलमान खान और शाहरुख खान टाइगर 3 के सेट पर एक साथ। हालांकि यह वीडियो 2 हफ्ते पुराना है।' आपको बता दें इस फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी लीड रोल में है।

यूजर्स का रिएक्शन

अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'यह सुपरहिट जोड़ी है।' दूसरे ने लिखा, 'दोनों को साथ देखकर अब टाइगर का और बेसब्री से इंतजार हो रहा है।' वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो टाइगर 3 का नहीं बल्कि पठान का है।

सलमान खान और शाहरुख खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो 'टाइगर 3' के सेट पर जाते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में भी 200 CR+ की कमाई, अक्षय खन्ना की मूवी की नहीं थमी रफ्तार
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार