
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों एक तरफ जहां अपने घर पर हुई फायरिंग को लेकर चर्चा में हैं तो दूसरी तरफ वे अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर भी लाइमलाइट में बने हुए। बताया जा रहा है कि वे जल्दी ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। इसी बीच Sikandar को लेकर एक ऐसी धमाका करने वाली खबर सामने आई, जिससे भाईजान के फैन्स खुशी से उछल पड़ेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो Sikandar के लिए लीड एक्ट्रेस फाइनल कर दी गई और वो है साउथ ब्यूटी रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)। मेकर्स ने खुद रश्मिका के नाम की घोषणा पोस्ट शेयर की है।
सलमान खान की सिकंदर को लेकर बिग अपडेट
सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर नई-नई जानकारियां सामने आती है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस की घोषणा करते है हुए साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन्स के इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा- #सिकंदर में @बीइंगसलमानखान के साथ अभिनय करने वाली शानदार @रश्मिका_मंदाना का स्वागत है। ईद 2025 पर उनके ऑनस्क्रीन जादू को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। #SajidNadiadwala’s #Sikandar. फैन्स इस पोस्ट पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर ने अभी से फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है। रश्मिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर "सिकंदर" का हिस्सा बनने पर आभार माना और बताया कि इस जर्नी के लिए वे बेहद उत्साहित हैं।
सलमान खान 2024 की ईद पर दिया था फैन्स को तोहफा
आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल में ईद में मौके पर सलमान खान ने फैन्स को अपनी नई फिल्म का नाम बताकर तोहफा दिया था। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था- ईद मुबारक! बड़े पर्दे पर 'सिकंदर' के जादू में डूब जाने के लिए तैयार रहे! साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान को सिकंदर के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि सलमान की फिल्म सिकंदर को साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगादास निर्देशित करेंगे। इससे पहले उन्होंने गजनी डायरेक्ट की थी, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। बताया जा रहा है कि सलमान 1-2 महीने के अंदर फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।
ये भी पढ़ें...
2024 में 8 मूवी से तबाह हुआ BOX OFFICE, 3 ने लागत का आधा भी नहीं वसूला
1500 Cr+ कमा KGF ने फोड़ा BOX OFFICE, अब तीसरा पार्ट आ रहा करने धमाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।