
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) के घर यानी गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 2 बाइक सवार शार्प शूटर द्वारा गोलियां चलाई गई थी। इस घटना ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। इस केस की छानबीन मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा किया जा रहा है। आरोपी पकड़े गए हैं और दोनों ही हिरासत में है। इसी बीच सलमान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने यानी मई में शुरू करेंगे। इस फिल्म को साउथ के डायरेक्टर एआर मुर्गदास (AR Murugadoss) निर्देशिक करेंगे।
गजनी के डायरेक्टर संग पहली बार सलमान खान
कहा जा रहा है कि सलमान खान मई में एआर मुरुगादास के साथ अपनी अगली फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे। यह गजनी डायरेक्टर के साथ सलमान का पहला प्रोजेक्ट है। बता दें कि एक्शन से भरपूर फिल्म सिकंदर ईद 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो सलमान मई में शुरू करेंगे। हालांकि,ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं मुरुगादास फिलहाल एक एक्शन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिसका शुरुआती नाम एसके23 है, इसमें शिवकार्तिकेयन लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग जून तक जारी रहने की उम्मीद है। ऐसे सवाल उठ रहा है कि सिकंजदर की शूटिंग मई में कैसे शुरू हो पाए। कहा जा रहा है कि सिकंदर के फ्लोर पर आने से पहले मुरुगादास को इस फिल्म को पूरा करना चाहते हैं।
सलमान खान ने घोषिक किया था फिल्म का नाम
ईद के मौके पर सलमान खान ने सबको खुश करते हुए अपनी फिल्म का नाम घोषित किया था। साथ ही यह भी बताया था कि सिकंदर 2025 की ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि साजिद ने इससे पहले सलमान की किक, जुड़वा, मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्म प्रोड्यूस की है। सलमान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे किक 2, दबंग 4, धाक, डेविल जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें...
बॉलीवुड को चाहिए बंपर HIT, 2024 की FIGHTER-BMCM नहीं HIT कैटेगिरी में
साउथ में खाता खोलेंगे 7 बॉलीवुड STARS, किसके हाथ लगी सबसे महंगी फिल्म