सेट पर किसने की थी सलमान खान की पिटाई? क्यों उठा-उठाकर पटका

Published : Dec 01, 2024, 05:27 PM IST
Salman khan

सार

सलमान खान ने 'सुल्तान' के सेट से एक किस्सा शेयर किया जिसमें असली पहलवानों ने उन्हें पटक दिया था। शूटिंग के दौरान कई बार उन्हें चोट भी लगी, जिससे वो गुस्से में आ गए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की एक बार सेट पर पिटाई हो गई थी। इस बारे में सलमान खान ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। यह किस्सा फिल्म 'सुल्तान' के समय का है। इस फिल्म में सलमान खान ने एक पहलवान का किरदार निभाया था।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हुआ यह था कि पहलवान का रोल निभाने के लिए सलमान खान को असली पहलवानों के साथ शूटिंग करनी थी। इस दौरान वो असली पहलवान यह भूल जा रहे थे कि वो शूटिंग कर रहे हैं और चारों तरफ कैमरे लगे हुए हैं। ऐसे में वो कई बार सलमान को सच में उठाकर पटक देते थे। इसके बाद उन्हें एहसास होता था कि उन्हें लग गई है, लेकिन उस समय सलमान ऐसे दिखाते थे कि उन्हें चोट नहीं लगी है। इसके साथ ही सलमान ने कहा कि कई बार हम सभी लोग शूटिंग के समय मिट्टी खोदना भूल जाते थे। ऐसे में जब पहलवान हमें पटकते थे, तो बहुत ज्यादा लग जाती थी। तब बहुत गुस्सा आता था और मन करता था कि उन्हें जान से ही मार दूं।

वहीं अनुष्का शर्मा ने आगे कहा था कि फिल्म की शूटिंग के समय कई बार पहलवानों को लगता था कि हम भला इनसे क्यों हारे? इसलिए वो सच में ही मारपीट करने लगते थे।'

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान खान आखिरी बार जिस फिल्म में फुल फ्लैज्ड रोल में दिखे थे, वो है ‘टाइगर 3’। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। सलमान खान को आखिरी बार रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनका कैमियो था। वहीं सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही 'सिकंदर', 'टाइगर वर्सेज पठान', 'किक 2', 'दबंग 4', जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

और पढ़ें..

क्यों Hum Log की बड़की को देख शादी तोड़ती थीं औरतें, ऐसा क्या हुआ था 40 साल पहले

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े