एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्टर आर. माधवन ने 1999 में सरिता से शादी की थी। अब शादी के 25 साल बाद माधवन ने खुलासा किया कि इतने सालों में उनकी शादी कई बार डगमगाई। इसके साथ ही माधवन ने बताया कि उन्होंने पत्नी सरिता संग अपनी शादी कैसे बचाई थी, और क्या किया था।
आर.माधवन ने ऐसे बचाई अपनी शादी
आर. माधवन ने कहा, 'मैं एक एक्टर था, और अपने करियर की शुरूआत कर रहा था। मुझे चॉकलेट बॉय के रूप में जाना जाता था। वहीं लड़कियां मेरी दीवानी हुआ करती थीं। जाहिर है, इससे किसी भी महिला में इनसिक्योरिटी पैदा होगी और इस इनसिक्योरिटी का होना किसी भी शादी को तोड़ने या डगमगाने के लिए काफी है। उस समय मैं अपने पेरेंट्स से पूछता था कि उन्होंने क्या किया, और वो कहते थे कि हमने अपनी जिंदगी एक साथ बिताने का फैसला किया है। हम ऐसा क्यों सोचें कि चीजें गलत होने वाली हैं? हम यह कहने जा रहे हैं कि चीजें सही होने जा रही हैं। उनके पास हमेशा हर चीज के लिए जॉइंट अकाउंट था। तब मुझे लगा कि हां यह बहुत मायने रखता है।'
आर. माधवन ने आगे कहा, 'अगर सरिता हर बार अपने बैंक अकाउंट को देखकर इनसिक्योर महसूस करेगी, बेहतर है कि हम इसे एक साथ देखें और कहें, 'यह एक जॉइंट अकाउंट है, यह हम दोनों का है। इसलिए उसे कभी इस चीज को लेकर डाउट ही नहीं हुआ कि मैं कितना कमा रहा हूं। वो सारे खर्चे और पैसे संभालती हैं। यहां तक कि अभी तक हमने जितनी भी कारें और प्रॉपर्टी खरीदी हैं, वो सब हम दोनों के नाम पर हैं।'
ऐसे शुरू हुई आर-माधवन और वेदांत की लव-स्टोरी
आपको बता दें आर माधवन एक्टर बनने से पहले पब्लिक स्पीकिंग कोच थे। उसी दौरान उनकी मुलाकात उनकी पत्नी से हुई। उन दिनों सरिता एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग ले रही थीं। इसके बाद नौकरी लगने के बाद सरिता उन्हें थैंक यू डिनर पर लेकर गईं और इसी दौरान उनकी लवस्टोरी शुरू हुई। फिर आठ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, 1999 में कपल की शादी हुई। इस शादी से कपल का एक बेटा है, जिसका नाम वेदांत माधवन है।
और पढ़ें..
Bigg Boss 18: 11 दिन में ख़त्म हुआ इस हसीना का सफ़र, निकलते ही किया यह बड़ा दावा