सार
एंटरटेनमेंट डेस्क.सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' से इस हफ्ते अदिति मिस्त्री घर से बेघर हो गईं हैं। उन्हें अन्य हाउसमेट्स ने घर से बाहर करने का फैसला लिया। शो में 44वें दिन वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली अदिति मिस्त्री बमुश्किल 11 दिन ही वहां ठहर पाईं। 55वें दिन बिग बॉस के निर्देशानुसार हाउसमेट्स ने उन्हें इविक्शन के लिए चुना और उन्हें घर छोड़ कर जाना पड़ा। दरअसल, बिग बॉस ने ऐलान करते हुए कहा था कि हाउसमेट्स को यह तय करना है कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स एडिन रोज, अदिति मिस्त्री या डॉ. यामिनी मल्होत्रा में से उनके कंट्रीब्यूशन और कनेक्शन के आधार पर वे किसे घर से बेघर करना चाहते हैं। इस पर सभी ने अदिति मिस्त्री को बाहर भेजने का निर्णय लिया।
इविक्शन के बाद क्या बोलीं अदिति मिस्त्री?
'बिग बॉस 18' के घर से बाहर आने के बाद अदिति मिस्त्री ने शो से जुड़ा अपना अनुभव शेयर किया। इस दौरान उन्होंने अपने इविक्शन को अनुचित ठहराया। अदिति ने अपने बयान में कहा, "बिग बॉस 18 के घर में मेरा अनुभव कभी ना भूलने वाला था। मैंने हर चैलेंज में अपनी ओर से सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मेरा इविक्शन पूरी तरह सही है। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं इतने दिनों तक रही और मैं ऐसी यादें लेकर जा रही हूं, जो हमेशा साथ रहेंगी।"
कौन हैं ‘बिग बॉस 18’ से बहार हुईं अदिति मिस्त्री?
24 साल की अदिति मिस्त्री पेशे से मॉडल और फिटनेस इन्फ्लुएंसर हैं। अहमदाबाद में पैदा हुईं अदिति कभी बढ़े हुए वजन की समस्या से जूझ रही थीं। लेकिन उन्होंने फिट होने के लिए जिम जाना शुरू किया और हेल्दी लाइफस्टाइल को चुना। इससे ना केवल उनका वजन कम हुआ, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा। वे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फिट होने के लिए प्रेरित करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अदिति मॉडलिंग, इन्फ्लुएंसर वर्क, फिटनेस ट्रेनिंग और ऐप के जरिए जमकर कमाई करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अदिति के पास आज की तारीख में 5 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।
और पढ़ें…
देश की 9 सबसे सस्ती फ़िल्में, बजट 1.5 करोड़ से 7 करोड़ तक, कमाई कई गुना!
जब साउथ सिनेमा पर वह खुलासा कर फंस गई थी हीरोइन! फिर देनी पड़ी थी सफाई