ब्रेकअप के बाद मलाइका ने शुरू किया नया बिज़नेस!

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद फिर से व्यस्त हो गई हैं। कमाई का नया रास्ता ढूंढने वाली मलाइका की आय का स्रोत क्या है? 
 

बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर (Bollywood star Arjun Kapoor) के साथ ब्रेकअप के बाद अकेलापन महसूस कर रहीं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अब अपने काम में व्यस्त हो गई हैं। मलाइका अरोड़ा ने नया बिज़नेस (Business) शुरू किया है। अपने बेटे अरहान खान के साथ मलाइका नया रेस्टोरेंट (restaurant) खोल रही हैं। रेस्टोरेंट का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मलाइका अरोड़ा का नया रेस्टोरेंट पहले से ही मशहूर हस्तियों के लिए एक लोकप्रिय जगह बन गया है। मलाइका और उनके बेटे अरहान ने अपने नए रेस्टोरेंट का नाम स्कारलेट हाउस (Scarlet House) रखा है। 90 साल पुराने पुर्तगाली विंटेज बंगले को नवीनीकृत करके एक खूबसूरत हैंगआउट जगह में बदल दिया गया है। 3 दिसंबर से रेस्टोरेंट आम जनता के लिए खुल जाएगा। इस आलीशान कैफे का इंटीरियर बेहद आकर्षक है। रेस्टोरेंट खुलने से पहले ही सोहेल खान के बेटे निर्वाण, अमृता अरोड़ा और अन्य हस्तियां इस रेस्टोरेंट में आना-जाना कर रही हैं। आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट ने अपने सोशल मीडिया पर कैफे के इंटीरियर की तस्वीरें शेयर की हैं। 

Latest Videos

वालपेपर, आरामदायक फर्नीचर, डिनरवेयर कैफे को एक विंटेज लुक देते हैं। मलाइका अरोड़ा और उनके बेटे अरहान ने स्कारलेट हाउस बॉम्बे के लिए एक खास फोटोशूट भी करवाया है। इसमें मलाइका और उनके बेटे ने काले रंग का ब्लेज़र पहना है, जिस पर लाल रंग से स्कारलेट हाउस लिखा है। 1998 में अरबाज खान से शादी करने वाली मलाइका अरोड़ा ने 19 साल बाद तलाक ले लिया था। उसके बाद मलाइका का नाम अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा। पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने वाला यह कपल अब अलग हो गया है।  

मलाइका का निवेश और कमाई : छैयां-छैयां से लेकर अनारकली डिस्को चली जैसे आइटम सॉन्ग करके दर्शकों का दिल जीतने वाली मलाइका अरोड़ा करोड़ों रुपये कमाती थीं। लेकिन अब मलाइका बॉलीवुड से दूर हैं। ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि मलाइका कैसे पैसे कमा रही हैं? मलाइका न सिर्फ एक बेहतरीन डांसर हैं बल्कि एक बिजनेस वुमन भी हैं। डांस सहित रियलिटी शो में हिस्सा लेने वाली मलाइका अच्छी खासी कमाई करती हैं। इसके अलावा उन्होंने सही जगह पर निवेश भी किया है। 2012 में ही मलाइका ने द लेबल लाइफ में निवेश किया था और वह द लेबल लाइफ क्लोदिंग ब्रांड की स्टाइल एडिटर भी हैं। 

फिटनेस को बहुत महत्व देने वाली मलाइका इससे भी कमाई कर रही हैं। उन्होंने 2018 में ही योग सेंटर दिवा योग शुरू किया था। मलाइका ने रेस्टोरेंट, ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनी और अपने खुद के बिजनेस में निवेश किया है। मलाइका अरोड़ा ने 2022 में हैंडबैग ब्रांड अहिकोजा में निवेश किया है। उन्होंने उद्यमी नम्रता कराड के साथ हाथ मिलाया है और यह ब्रांड, जो पहले दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया और सिंगापुर में था, अब भारत में भी शुरू हो गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'