सरदार जिमी शेरगिल ने क्यों छोड़ा पगड़ी पहनना?

Published : Nov 29, 2024, 02:06 PM IST
Jimmy Shergil

सार

जिमी शेरगिल, जिन्हें हम 'सिकंदर का मुकद्दर' में देख रहे हैं, उनकी ज़िंदगी का एक अनोखा पहलू सामने आया है। पहले पगड़ी पहनने वाले जिमी ने कैसे बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई, जानिए उनकी कहानी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जिमी शेरगिल की नई फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। 1996 से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव जिमी शेरगिल पंजाबी सिख कम्युनिटी के जट परिवार से ताल्लुक रखते हैं और आपको यह जान कर हैरानी होगी कि पहले वे पगड़ी पहनते थे और उन्होंने 18 की उम्र तक बाल भी नहीं कटवाए थे। उनका जन्म 3 दिसंबर 1970 को उत्तर प्रदेश के सरदारनगर (जिला-गोरखपुर) में हुआ था। उन्होंने बी.कॉम किया है और वे एम. बीए करना चाहते थे। लेकिन अपनी बुआ के बेटे सुमिंदर की बदौलत वे फिल्म स्टार बन गए। खुद जिमी ने अपनी जर्नी के बारे में एक बातचीत में बताया था।

MBA का सपना देखने वाले जिमी शेरगिल फिल्मों में कैसे आए

जिमी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से एक बातचीत में बताया था कि उनके कजिन सुमिंदर लगातार उन्हें फिल्मों में करियर बनाने के लिए उकसाते रहे। इतना ही नहीं, उन्होंने जिमी के पिता को इसके लिए तैयार कर लिया। इसके बाद वे मुंबई आए और उन्होंने रोशन तनेजा का एक्टिंग स्कूल ज्वाइन कर लिया। जिमी की मानें तो उनके परिवार को यह लगता था कि वे मुंबई में 15 दिन भी नहीं टिक पाएंगे। लेकिन वे टिके और फिर उनके परिवार ने भी उन्हें आर्थिक और भावनात्मक तरीके से पूरा सहयोग दिया। बाद में उन्हें करियर की पहली फिल्म 'माचिस' मिली और उन्होंने फिर कभी पलटकर नहीं देखा।

जब जिमी शेरगिल ने कटवाए बाल और पगड़ी पहनना छोड़ा

इसी इंटरव्यू में जब सिमी शेरगिल से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सिखों वाली पगड़ी नहीं पहनी तो उन्होंने कहा, "मैंने 18 साल की उम्र तक वह पगड़ी पहनी। फिर जब मैं होस्टल में था तो मेरे लिए यह पहनना और धोना बहुत मुश्किल हो गया। जाहिरतौर पर और भी बहुत सी चीजें थीं, लेकिन जब एक दिन मेरे पिता होस्टल आए तो मैंने उनसे बाल कटवाने के बारे में ऐसे ही पूछा और फिर एक दिन मैंने बाल कटवा दिए। ना केवल मेरे माता-पिता, बल्कि पूरे परिवार ने मुझसे डेढ़ साल तक ठीक से बात नहीं की थी। सिर्फ मेरे एक मामा मुझसे बात करते थे, क्योंक उन्होंने भी अपने बाल कटवा लिए थे।"

150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं जिमी शेरगिल

जिमी शेरगिल ने अपने 28 साल के फ़िल्मी करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नहीं, पंजाबी फिल्मों में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। जिमी शेरगिल की पॉपुलर हिंदी फिल्मों की बात करें तो इनमें 'मोहब्बतें', 'दिल है तुम्हारा', 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'हम तुम', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'अ वेडनेस डे', 'तनु वेड्स मनु', 'स्पेशल 26', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'दे दे प्यार दे' शामिल हैं। इसी तरह उन्हें पंजाबी की 'मन्नत', 'धरती', 'आ गए मुंडे यूके दे' और 'शरीक 2' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वे अपने बैनर जिमी शेरगिल प्रोडक्शंस के बैनर तले कुछ फिल्मों का निर्माण भी कर चुके हैं।  वे 'रंगबाज़ फिर से', 'योर हॉनर' और 'रणनीति : बालाकोट एंड बियॉन्ड' जैसी वेब सीरीज में भी नज़र आ चुके हैं।

और पढ़ें…

एक लड़की, 6 दरिंदे और चलती बस....दिल दहला देती है इस फिल्म की कहानी!

वो 8 फ़िल्में, जो एक ही नाम से बनी, एक को छोड़ सब हुईं HIT

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी