पीछा नहीं छोड़ रहा शिल्पा शेट्टी के पति का पोर्न कांड! अब हुई यह बड़ी कार्रवाई

राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर ED ने छापेमारी की। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हॉटशॉट्स ऐप और क्रिप्टो पोंजी स्कीम की जांच चल रही है। 98 करोड़ की संपत्ति पहले ही जब्त हो चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का पोर्न कंटेंट केस उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। मामले में ताजा अपडेट यह है कि शुक्रवार को इसी केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर छापेमारी की। लंबे समय से राज कुंद्रा CD के राडार पर हैं। उन पर आरोप है कि एक ऐसी स्क्रीम के मास्टरमाइंड थे, जिसके तहत हॉटशॉट्स ऐप पर अश्लील कंटेंट स्ट्रीम कर पैसा कमाया जाता था। बंद हो चुका हॉटशॉट्स पहले गूगल और एप्पल जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद था। हालांकि, जब इस मामले में कानूनी जांच शुरू हुई तो इसे वहां से हटा दिया गया।

राज कुंद्रा के अलावा अन्य लोगों के घर भी हुई छापेमारी

रिपोर्ट्स की मानें तो ED ने सिर्फ राज कुंद्रा ही नहीं, इस मामले से जुड़े अन्य लोगों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की है। माना जा रहा है कि इस ऑपरेशन में आर्थिक लेनदेन की जानकारी सामने आई है, जो मोबाइल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम जरिए स्ट्रीम किए गए अश्लील कंटेंट से हुई कमाई की ओर इशारा करती है।

Latest Videos

एक और घोटाले में की जा रही राज कुंद्रा के जुड़े होने की जांच

बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय राज कुंद्रा के क्रिप्टो पोंजी स्कीम से जुड़े होने की जांच भी कर रहा है। यह स्कीम ईडी गेन बिटकॉइन घोटाले के मास्टरमाइंड अमित भरद्वाज द्वारा चलाई गई थी। इसी साल की शुरुआत में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की 98 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। दावा किया गया था कि यह संपत्ति कपल ने गेन बिटकॉइन घोटाले जैसी अवैध गतिविधियों से हुई कमाई के इस्तेमाल से खरीदी थी।

क्या है राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी कांड

फ़रवरी 2021 में राज कुंद्रा पर पोर्न फ़िल्में बनाने और इन्हें बेचने का आरोप लगा था। इस मामले में वे जुलाई 2021 में मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था और वे तकरीबन 2 महीने तक सलाखों के पीछे रहे थे। सितम्बर 2021 में वे जमानत पर जेल से बाहर आए थे। राज कुंद्रा अपनी जेल यात्रा पर एक फिल्म भी बना चुके हैं, जिसका टाइटल है 'UT69'. इस फ़िल्म के जरिए उन्होंने यह बताने की कोशिश की थी कि वे इस मामले में निर्दोष हैं। उन्हें फंसाया गया था।

और पढ़ें…

एक लड़की, 6 दरिंदे और चलती बस....दिल दहला देती है इस फिल्म की कहानी!

महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार, अब बीवी हुई ड्रग्स केस में गिरफ्तार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
अमित शाह के साथ बैठक और एकनाथ शिंदे ने CM के बदले मांगा ये बङा पद । Maharashtra New CM
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब