6 STAR ने किया रिजेक्ट, फिर ये बना 'शैतान', वो मूवी जिसने पलभर में मचाई थी तबाही

2.O फिल्म के 6 साल पूरे होने पर, जानिए इसके अनसुने किस्से। अक्षय कुमार से पहले कई बड़े सितारों को ऑफर हुआ था विलेन का रोल! फिल्म की रिलीज डेट भी कई बार बदली गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडियन सिनेमा के इतिहास में कई बार ऐसी फिल्में बनती हैं, जो दर्शकों के जहन में सालों साल रहती है। इन्हीं में एक फिल्म 2.O (2.O)। रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) की फिल्म 2.O की रिलीज को 6 साल पूरे हो गए हैं। 2018 में आई इस फिल्म को 400 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनाया गया था। अक्षय ने मूवी में विलेन का रोल प्ले किया था और रजनीकांत ट्रिपल रोल में नजर आए थे। डायरेक्टर एस शंकर की ये फिल्म सेलफोन रेडिएशन की वजह से हो रही पक्षियों की मौत पर बेस्ड थी। फिल्म का क्रेज इतना ज्यादा था कि इसने बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ करोड़ों की कमाई कर ली थी। ये फिल्म साल 2018 की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में टॉप नंबर पर थी। आइए, जानते हैं फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...

2.O के लिए अक्षय कुमार नहीं थे पहली पसंद

अक्षय कुमार ने फिल्म 2.O में पक्षी राजन का किरदार निभाया था। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं इस रोल के लिए अक्षय पहली पसंद नहीं थे। सबसे पहले ये रोल कमल हासन, आमिर खान और विक्रम के पास गया था। हालांकि, तीनों ने फिल्म में काम करने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। फिर मेकर्स ने हॉलीवुड एक्टर अर्नाल्ड श्वार्जनेगर को अप्रोच किया। अर्नाल्ड ने फीस इतनी ज्यादा मांगी कि मेकर्स पीछे हट गए। इसके बाद ऋतिक रोशन और नील नितिन मुकेश से भी संपर्क किया गया, लेकिन वे भी मूवी करने को तैयार नहीं हुए। आखिरकार रोल अक्षय के पास पहुंचा और वे तैयार हो गए। बता दें कि फिल्म 2.O से अक्षय ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक खतरनाक पक्षी राजन का रोल प्ले किया था।

Latest Videos

पक्षी बनने में साढ़े तीन घंटे लगते थे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने फिल्म रिलीज के बाद अपने किरदार से जुडा एक मैकिंग वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि फिल्म के लिए पक्षी राजन बनने में उन्हें कितना वक्त लगता था। फिल्म में अक्षय क्रो मैन बने थे और इसके लिए उन्हें घंटों बैठकर प्रोस्थेटिक मेकअप कराना पड़ता था। उन्होंने बताया था कि मेकअप करने में साढ़े तीन घंटे का वक्त लगता था और इसे उतारने में डेढ़ घंटे लगते थे। अपने करियर में उन्होंने इतना भारी मेकअप कभी नहीं किया था। इस फिल्म में रजनीकांत ने ट्रिपल रोल प्ले किया था। वे वसीगरन, चिट्टी द रोबोट और कुट्टी के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में कई हॉलीवुड दिग्गजों ने काम किया है, जिनमें सीन फुट, केनी बेट्स, आरोन क्रिपेन और स्टीव ग्रिफिन के नाम शामिल हैं।

कई बार बदली गई 2.O की रिलीज डेट

बता दें कि फिल्म 2.O का एक्शन सीक्वेंस दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शूट किया गया था। शूटिंग के दौरान फिल्म की टीम को सरप्राइज देने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे। इसके बाद सभी को लगने लगा था कि फिल्म में ये दोनों भी नजर आएंगे। हालांकि, सारी अफवाहें गलत निकली। इतना ही नहीं फिल्म की रिलीज डेट को भी कई बार बदला गया। पहले इसे 18 अक्टूबर 2017 को रिलीज होनी थी। फिर 25 जनवरी 2018, इसके बाद तय हुआ कि इसे 14 अप्रैल 2018 को रिलीज किया जाए। लेकिन आगे बढ़ाते हुए 27 अप्रैल 2018 को इसे रिलीज करने की घोषणा की गई। और आखिरकार 29 नवंबर 2018 को रिलीज की गई। 400 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2018 की सबसे कमाऊ बनी थी 2.O।

ये भी पढ़ें…

क्या था T-Series के मालिक की बेटी की मौत का सच, 5 महीने बाद खुलासा

1000Cr बढ़ी शाहरुख खान की संपत्ति, इन 5 तरीकों से करते हैं तगड़ी कमाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025