समीर ( Sameer ) ने खुलासा किया कि जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) ने 'कुछ कुछ होता है' के गाने लिखने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें टाइटल अश्लील लगा। वहीं समीर ने बताया कि उन्हें इस टाइटल में कभी कोई अश्लीलता नहीं दिखी।
समीर ने बताया कि जावेद साहब ने करन जौहर की मूवी कुछ कुछ होता फिल्म के गाने लिखने के लिए से मना कर दिया था । महान गीतकार ने कुछ कुछ होता है, टाइटल को 'अश्लील' बताया था। वहीं लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू में, जावेद अख्तर ने बॉलीवुड में अपने एक्सपीरिएंस के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने इस मुद्दे पर कहा था कि टाइटल से उन्हें कभी कोई खास दिक्कत नहीं हुई है।
दर्शकों में से एक सदस्य ने पूछा, जब जावेद अख्तर जैसे बड़े नाम ने कहा कि शीर्षक का दोहरा अर्थ है, तो उनका क्या रिएक्शन था। समीर ने इस नेटीजन्स के सवाल पर कहा, "मुझे इसमें कभी कोई अश्लीलता नहीं मिली। मैं जवान था और मुझे उसमें कुछ अश्लील लगा ही नहीं। मुझे बाद में पता लगा कि जावेद साब का ये ख्याल था कि, 'कुछ कुछ होता है कोई गंदा टाइटल है?' जब मैं लिखने बैठा, तब मैं जवान था, और उस प्यार के एहसास में डूबा हुआ था, कुछ कुछ होता है कब होता है ? जब आप प्यार में होते हैं । इस पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है।