नहीं रहीं दिग्गज एक्ट्रेस संध्या शांताराम, 87 की उम्र में हुआ निधन

Published : Oct 04, 2025, 05:02 PM ISTUpdated : Oct 04, 2025, 05:14 PM IST
Sandhya Shantaram

सार

दिग्गज एक्ट्रेस संध्या शांताराम का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। वो 1950-60 के दशक की एक्ट्रेस थीं, जो 'झनक झनक पायल बाजे' और 'दो आंखें बारह हाथ' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। 

दिग्गज फिल्ममेकर वी. शांताराम की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस संध्या शांताराम का निधन हो गया है। वो 87 साल की थीं। संध्या शांताराम हिंदी और मराठी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस और डांसर थीं। अब उनके यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है।

कहां हुआ संध्या का अंतिम संस्कार?

खबरों के मुताबिक, वो लंबे समय से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं और इसी वजह से उनका निधन हो गया। हालांकि उनके निधन के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। संध्या का अंतिम संस्कार मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क स्थित वैकुंठ धाम में हुआ। इस दौरान उनके परिवार के करीबी लोग और उन्हें चाहने वाले मौजूद थे।

ये भी पढ़ें..

Ram Charan ने किया आर्चरी प्रीमियर लीग का उद्घाटन, देश-दुनिया के 48 तीरंदाज कम्पटीशन का हिस्सा

Varun Dhawan के पिता डेविड धवन ने क्यों छोड़ा एक्टर बनने का सपना, डायरेक्टर बन दीं दनादन हिट मूवी

कौन थीं संध्या शांताराम?

संध्या का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था। हालांकि, उन्हें हमेशा से एक्ट्रेस बनना था। इस वजह से वो इसमें अपना करियर बननाने के लिए मुंबई आ गई थीं। वो वी. शांताराम की तीसरी पत्नी और उनकी कई फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं। संध्या ने 1950 और 60 के दशक में वी. शांताराम की फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उनकी 1955 में आई फिल्म 'झनक झनक पायल बाजे' ने क्लासिकल डांस को हाइलाइट किया। इसके बाद उन्हें 1957 में आई फिल्म 'दो आंखें बारह हाथ' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला। इसके बाद 'जा रे हट नटखट' सॉन्ग में उनकी परफॉर्मेंस म्यूजिक इंडस्ट्री में एक कल्ट क्लासिक बन गया और रिलीज के 6 दशक बाद भी सुपरहिट बना हुआ है। उन्होंने अपने पूरे करियर में कई फिल्मों में काम किया है, जैसे 'अमर भूपाली', 'परछाईं', 'तीन बत्ती चार रास्ता', 'झनक झनक पायल बाजे', 'दो आंखें बारह हाथ', 'नवरंग', 'स्त्री', 'सेहरा अंगारा', 'लड़की सह्याद्री की', 'जल बिन मछली नृत्य बिन बिजली', 'पिंजरा', आदि।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Honey Singh के पास कितने पैसे? कहां से करते हैं कमाई और कितनी है सैलरी?
SRK की बेटी को किसने रुलाया, लीड रोल छोड़िए सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए किया रिजेक्ट?