Varun Dhawan के पिता डेविड धवन ने क्यों छोड़ा एक्टर बनने का सपना, डायरेक्टर बन दीं दनादन हिट मूवी

Published : Oct 04, 2025, 03:05 PM IST
david dhawan quit acting

सार

वरुण धवन के पिताऔर फिल्म मेकर डेविड धवन ने एफटीआईआई में पढ़ाई के दौरान ही एक्टर बनने  का ख्वाब छोड़ दिया था। फिर वे डायरेक्टर बने और कॉमेडी फिल्मों के सुपरहिट निर्देशक के रूप में उभरे।

David Dhawan Gave up Acting And Took up Direction:  वरुण धवन इस समय अपनी हालिया रिलीज रोमांटिक मूवी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। वहीं इस दौरान उनके पिता डेविड धवन के हीरो बनने की कहानी भी खूब चटखारें लेकर सुनी जा रही है। दरअसल फेमस डायरेक्टर और फिल्म मेकर डेविड धवन अपनी करियर के शुरुआती दौर में हीरो बनने के लिए ही स्ट्रगल कर रहे थे। हालांकि उन्होंने बाद में फिल्म डायरेक्शन में अपना हाथ आज़माया।

डेविड धवन ने करियर की शुरुआती दौर में एक्टिंग से करने की इच्छा जताई थी, हालांकि उन्हें जल्द ही महसूस किया कि ये उनका लक्ष्य नहीं है। एफटीआईआई (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) में एक्टिंग कोर्स के दौरान सतीश शाह, राकेश बेदी को जब उन्होंने एक्टिंग करते देखा तो समझ गए कि ये अपने बस का रोग नहीं है। उन्हें ये बात समझ में आ गई थीं, कि वे एक्टिंग करा सकते हैं, खुद नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ें-

Pankaj Tripathi ने नागरा पहन दिए पोज, रणवीर सिंह बोले- गुरु आप तो बिगड़ गए

अनुपम खेर के टॉक शो में डेविड धवन ने बताई एक्टिंग की कहानी

हाल ही में वूट पर दिखाए जाने वाले अनुपम खेर के शो में डेविड धवन ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों में एडिटिंग का काम सीखा था। इसी दौरान संजय दत्त ने उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि वे एक बेहतरीन डायरेक्टर बन सकते हैं। इसके बाद उन्होंने निर्देशन की राह पकड़ी और अपनी पहली फिल्म 'ताकतवर' को डायरेक्ट किया। इसमें संजय दत्त और गोविंदा लीड रोल में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज रही , लेकिन उनकी गोविंदा के साथ बेहतरीन ट्यनिंग बन गई थी।

ये भी पढ़ें- 

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी ने क्यों कैंसिल कर दिया Chennai इवेंट, सामने आई बड़ी वजह

डेविड धवन ने दी ब्लॉकबस्टर मूवी

डेविड धवन ने बॉलीवुड में कॉमिक फिल्मों को नई ऊंचाइयों दी है। उन्होंने गोविंदा को लेकर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में निर्देशित कीं, इनमें "हीरो नंबर 1", "कुली नंबर 1", "बनारसी बाबू", "दीवाना मस्ताना", "बड़े मियां छोटे मियां", "एक और एक ग्यारह" जैसी फिल्में शामिल हैं। गोविंदा के अलावा, उनकी फिल्मों में सलमान खान, संजय दत्त और बेटे वरुण धवन ने भी काम किया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 के ट्रेलर में दिखे 4 हीरो-4 हीरोइन, जानें कौन किसका निभा रहा रोल
Border 2 Trailer: गरजता ट्रेलर-आग उगलते 5 डायलॉग और सनी देओल की दहाड़ से रोंगटे खड़े