- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Pankaj Tripathi ने नागरा पहन दिए पोज, रणवीर सिंह बोले- गुरु आप तो बिगड़ गए
Pankaj Tripathi ने नागरा पहन दिए पोज, रणवीर सिंह बोले- गुरु आप तो बिगड़ गए
Pankaj Tripathi's lehenga-like dress made waves: पंकज त्रिपाठी ने बेबाक अंदाज के लुक नई तस्वीरें शेयर करके फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इंस्टाग्राम पर पंकज ने इसे कैप्शन दिया- एक नई शुरुआत, This is the beginning of something interesting.

पंकज त्रिपाठी का बिंदास अंदाज़
पंकज त्रिपाठी ने कलरफुल आउटफिट में नया और बेबाक अंदाज़ दिखाया है। हालांकि ये एआई जनरेटेड तस्वीरें लग रही हैं, लेकिन एक्टर ने खुद इसे शेयर करके एक नई शुरुआत का हिंट दिया है।
नई तस्वीरों में पंकज त्रिपाठी को पहचान पाना हुआ मुश्किल
AI द्वारा जनरेट की गई तस्वीरों में, पंकज ने एक लांग एम्ब्रायडरी वाले ग्रीन कोट के नीचे एक ट्रांसपेरंट काली शर्ट पहनी हुई है। उन्होंने इसके साथ एक हेट और नागरा भी पहना है। पोज़ देते हुए पंकज ने अलग-अलग एक्सप्रेशन दिए हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "एक नई शुरुआत।
पंकज के लुक ने मचाया कोहराम
यह पोस्ट किसी नएं ब्रांड एंडोर्समेंट का टीज़र जैसा लग रहा है। हालांकि ऐसा लगता है कि इसने अपना काम कर दिया है क्योंकि इंटरनेट पर पंकज में आए इस बड़े बदलाव की तारीफ़ें हो रही हैं।
ये भी पढ़ें-
Pankaj Tripathi ने 20 साल नहीं किया टूथब्रश? Mirzapur: The Film की शूटिंग में खुला राज
पंकज की तस्वीरों पर रणवीर सिंह ने किया रिएक्ट
पंकज त्रिपाठी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर रणवीर सिंह ने पूछा, "अरे! ये क्या गुरुजी?! हम सुधर गए, और आप बिगड़ गए?" (हंसते हुए चेहरे वाले इमोजी)।टिस्का चोपड़ा ने लिखा, “पीकी ब्लाइंडर्स इंडिया की झलक।”
ये भी पढ़ें-
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी ने क्यों कैंसिल कर दिया Chennai इवेंट, सामने आई बड़ी वजह
पंकज त्रिपाठी के फैंस नए लुक पर हुए फिदा
पंकज के फैंस ने इस पर जमकर कमेंट किए हैं। एक शख्स ने कहा, “एक बार तो मैंने सोचा, बॉस्को सीज़र आपके फ़ीड में क्या कर रहा है?” एक कमेंट में लिखा था, "रणवीर सिंह, प्लीज हमारे पंकज भाई को खराब मत करो।" बता दें कि रणवीर सिंह अपने कलरफुल और डिफरेंट टाइप के परिधानों के लिए जाने जाते हैं।
क्लॉथ ब्रांड के लिए की मॉडलिंग
इसके अलावा भी पंकज त्रिपाठी ने एक अदर क्लॉथ ब्रांड TMM के लिए मॉडलिंग की है। वे इसमें डीसेंट लुक में नज़र आ रहे हैं। इस कंपनी के लिए उन्होंने डिफरेंट शेड के आउटफिट में पोज दिए हैं।