पंकज त्रिपाठी ने बचपन से लगभग 20 साल तक टूथब्रश का कभी इस्तेमाल नहीं किया। वे नीम की टहनी से दांत साफ़ करते थे। उनके छोटे से गांव में बाजार, केक, और गिफ्ट का कोई ट्रेडीशन नहीं था। वे अपनी जड़ों से जुड़े रहना पसंद करते हैं।
Pankaj Tripathi Simple Llife Neem Twig Story: बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर पंकज त्रिपाठी अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। खूंखार गैंगस्टर से लेकर कॉमेडी कैरेक्टर तक वो हर किरदार में खुद को साबित करते आए हैं। वर्सेटाइल एक्टर का तमगा को उनको मिला हुआ है, वहीं डिफरेंट किरदारों को इतनी सहजता से निभाने की उनकी क्षमता के बारे में किसी को कोई शक नहीं है। हाल ही में उन्होंने इसका खुलासा भी किया है कि वे कैसे ग्राणीण परिवेश के किरदारों को इतनी रियलस्टिक अंदाज में जी लेते हैं। हाल ही में 'मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म' के सेट पर उन्होंने इंडिया टुडे के साथ बातचीत करते हुए अपने बचपन की पुरानी यादें शेयर की हैं।
'मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म' की शूटिंग में पंकज त्रिपाठी ने खोला राज
पंकज त्रिपाठी, अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म' की शूटिंग शुरू कर दी है, उन्होंने IndiaToday से खास बातचीत में अपने छोटे से गांव में बिताए बचपन और जवानी की इमोशनल यादों को शेयर किया, जहां न तो केक थे, न ही गिफ्ट और न ही टूथब्रश।
ये भी पढ़ें-
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी ने क्यों कैंसिल कर दिया Chennai इवेंट, सामने आई बड़ी वजह
पंजज त्रिपाठी ने बताया कि, मैंने अपनी ज़िंदगी के लगभग 19-20 सालों तक कभी टूथब्रश या टूथपेस्ट का इस्तेमाल नहीं किया। मैं अपने दांत साफ़ करने के लिए सिर्फ़ नीम की टहनी या अमरूद की डंडी इस्तेमाल करता था। दरअसल उन्होंने अपने गांव की कहानी बताते हुए कहा कि, हमारे यहां कोई बाजार ही नहीं होता था। हमारे यहां केक काटने की कोई परंपरा ही नहीं थी। अब ये सब करने में भी शर्म आती है। हमने अपना कभी जन्मदिन ही नहीं मनाया। क्योंकि जिस गांव में हम पले-बढ़े हैं, वहां 19 साल की उम्र तक कोई बाजार भी नहीं था। वहां गिफ्ट देने या केक काटने का कोई ट्रेडीशन नहीं था। इसलिए लोग जन्मदिन को कभी बड़ी बात नहीं मानते थे।
ये भी पढ़ें-
Rashmika Mandanna और विजय देवरकोंडा ने की सगाई? इस महीने होगी शादी
अभी भी पसंद है नीम की ही दातौन
मिमी एक्टर ने आगे बताया कि आज भी, जब भी वह छोटे शहरों और गांवों में शूटिंग करते हैं, तो अपनी जड़ों से जुड़े रहने की कोशिश करते हैं। एक्टर ने बताया, "आज भी, जब मैं छोटे शहरों में जाता हूं, तो अपने कर्मचारियों से कहता हूं कि अगर उन्हें नीम की टहनी दिखे, तो मेरे लिए ले आना, क्योंकि उसे इस्तेमाल करने में एक अनोखा आनंद है। उन्होंने बड़े ही गर्व से बताया कि 20 साल तक वे बिना टूथब्रश के रहें। हमें तो टूथपेस्ट करना भी नहीं पता था। फिर भी, हमारे दांत बिल्कुल साफ और स्वस्थ थे। उस ज़माने में, हम अपने गांव में उगने वाले भांग के पौधों की टहनियों का भी इस्तेमाल करते थे, सुबह नदी से लौटने के बाद उनके पत्ते तोड़ते थे और उनसे टूथब्रश बनाते थे। जब मैं इस सफ़र पर विचार करता हूं, तो मुझे एहसास होता है कि अगर मेरे जैसा कोई, जिसकी शुरुआत ऐसी ही रही हो, एक्टर बन सकता है, तो सचमुच कुछ भी संभव है।"
ये भी पढ़ें-
Kangana Ranaut लौंटी रैंप पर, ज़बरदस्त लुक देख फैंस ने बताया- 'OG ramp queen'
