विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के सगाई करने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।   रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अगले साल 2026 में शादी कर सकते हैं। हालांकि कपल ने अब तक अपनी सगाई या शादी की ऑफीशियल कंफर्मेशन नहीं की है।

Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda got engaged: विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने कथित तौर पर एक निजी समारोह में सगाई कर ली, जिसमें फैमिली मेंबर और बेहद खास दोस्तों का इनवाइट किया गया था। इंडिया टुडे की सूत्रों के हवाले की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी शादी फरवरी 2026 में फिक्स है।

एम9 न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस जोड़े ने अपनी शादी का ऐलान अभी तक नहीं किया है और अभी तक अपनी सगाई की ऑफीशियल कंफर्मेशन नहीं की है।

रश्मिका की इस तस्वीर ने बढाई फैंस की दिलचस्पी

रश्मिका की साड़ी पहने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रही है, जिससे फैंस के बीच अटकलें तेज़ हो गईं कि यह उनकी सगाई के लिए है। इन तस्वीरों ने इस जोड़े की सगाई को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।

दशहरे के मौके पर, 'एनिमल' की एक्ट्रेस ने ट्रेडीशनल परिधान पहने और माथे पर तिलक लगाए एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन दिया, "हैप्पी दशहरा मॉय डियर... इस साल, आप सभी ने 'थम्मा' के ट्रेलर और हमारे गाने को जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं बेहद आभारी महसूस कर रही हूं... आपके मैसेज, आपका एक्साइटमेंट, आपका रेगुलर सपोर्ट, आप मेरे लिए हर पल को बड़ा और खुशहाल बनाते हैं और मैं आप सभी से प्रमोशन के दौरान जल्द ही मिलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं..."

View post on Instagram

रश्मिका और विजय ने रिलेशनशिप पर साधी चुप्पी

रश्मिका और विजय दोनों ने ही अपने रिश्ते को कंफर्म या खंडन नहीं किया है। साथ में छुट्टियां मनाने की खबरों के बावजूद, दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा संजीदा रहे हैं। दोनों ने अभी तक अपनी सगाई और शादी की कोई खबर शेयर नहीं की है।

रश्मिका मंदाना का वर्क फ्रंट

रश्मिका अगली बार निर्देशक आदित्य सरपोतदार की हॉरर-कॉमेडी 'थम्मा' में आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आएंगी। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल भी अहम भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म 21 अक्टूबर, 2025 को रिलीज़ हो सकती है।