एक्टर और टीवीके प्रमुख विजय की रैली में भगदड़ मचने से  41 लोग मारे गए थे, अब इसी वजह से ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का चेन्नई प्रमोशनल इवेंट रद्द कर दिया गया है। मेकर्स ने पीड़ित फैमिली के प्रति संवेदना जताई है।

Kanthara Chapter 1 Chennai Event Cancelled: एक्टर और नेताविजय की रैली में भगदड़ मचने और 41 लोगों की मौत के बाद ऋषभ शेट्टी का 'कांतारा चैप्टर 1' का प्रमोशनल इवेंट रद्द कर दिया गया। प्रोडक्शन हाउस ने एक बयान जारी कर इस दुखद घटना पर दुख और संवेदना जताई है। 

विजय की रैली में 41 लोगों की हुई थी मौत

'कांतारा चैप्टर 1' के मेकर ने शनिवार को ऐलान किया है कि उन्होंने तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और एक्टर विजय की रैली में हुई दुखद भगदड़ के मद्देनजर रविवार को होने वाला अपना चेन्नई प्रमोशन इवेंट को रद्द कर दिया है। विजय कीस रैली में कम से कम 41 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद एहतियातन ये कदम उठाया गया है।

ये भी पढ़ें- 
Rashmika Mandanna और विजय देवरकोंडा ने की सगाई? इस महीने होगी शादी

होम्बले फिल्म्स ने पीड़ित परिवार के प्रति जताई अपनी संवेदना

प्रोडक्शन हाउस, होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी कर इस त्रासदी से प्रभावित फैमिली के प्रति अपनी संवेदना भी जताई है। बयान में कहा गया, "हालिया दुर्भाग्यपूर्ण घटना को देखते हुए, हमने रविवार 5 अक्टूबर को चेन्नई में होने वाले अपने कांतारा चैप्टर 1 के प्रचार कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया है। हमारा मानना ​​है कि यह प्रभावित लोगों के साथ दुख बांटने और एकजुटता का समय है। हमारी गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। हम आपकी समझ और सपोर्ट के लिए आभारी हैं, और हम तमिलनाडु में अपने दर्शकों से ठीक समय पर मिलने के लिए उत्सुक हैं।"

ये भी पढ़ें-

Kangana Ranaut लौंटी रैंप पर, ज़बरदस्त लुक देख फैंस ने बताया- 'OG ramp queen'

'कांतारा चैप्टर 1' की स्टार कास्ट

फिल्म में ऋषभ शेट्टी लीड रोल में हैं। रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम सुब्रमण्यम ने भी इसमें अहम किरदार निभाए हैं। रुक्मिणी वसंत फिल्म में राजकुमारी कनकवती के किरदार में नजर आती हैं, वहीं गुलशन देवैया और जयराम भी अहम भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा लीनाज समद-बिचा और अन्य सपोर्टिंग एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा हैं। कांतारा चैप्टर 1 ने पहले ही दिन ताबड़तोड़ अंदाज में कमाई की है। ये इस साल की तीसरी बेस्ट ओपनर मूवी साबित हुई है।