
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फिल्म और क्रिकेट इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। अब, शादी के 8 साल बाद, फेमस वेडिंग फिल्ममेकर विशाल पंजाबी उर्फ 'द वेडिंग फिल्मर' ने इस शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि इस सेलिब्रिटी वेडिंग का वेन्यू आखिरी वक्त में बदलना पड़ा था, जिससे वेडिंग प्लानिंग टीम में काफी अफरा-तफरी गई थी।
विशाल ने बताया, 'विराट और अनुष्का की शादी बारिश के कारण कैंसिल हो गई थी। ऐसे में उन्होंने आखिरी समय में शादी की जगह बदली। इस वजह से देविका नारायण (वेडिंग प्लानर) पूरी रात सोई नहीं। उन्होंने पूरी रात मंडप बदलने में बिताई।' विशाल ने यह भी बताया कि विराट और अनुष्का ने उनका काम पहले कभी नहीं देखा था, फिर भी उन्हें वेडिंग प्लानर की पसंद पर भरोसा था। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें वेन्यू पर पहुंचने तक यह नहीं बताया गया था कि उन्हें किसकी शादी के लिए बुलाया गया है। विशाल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'यह सब सीक्रेट रखा गया था, लेकिन अंदाजा हो जाता है कि शायद वही लोग होंगे। हम वहां पहुंचे, और हमें बहुत आश्चर्य हुआ। वो मेरे बारे में या मेरे काम के बारे में कुछ नहीं जानते थे। वो स्वाभाविक रूप से बहुत अच्छे और प्यारे इंसान हैं।
ये भी पढ़ें..
Rashmika-Vijay Love Story: पहली फिल्म में मिले, दूसरी में हुआ प्यार, तीसरी में कर ली सगाई!
Ranbir Kapoor एयरपोर्ट पर Ex दीपिका पादुकोण से गले मिले, वीडियो देख यह अंदाजा लगा रहे लोग
विशाल ने आगे कहा, 'जब मैं उनसे मिला, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'प्लीज वही कीजिए जो आप करते हैं। हमें यह नहीं पता कि आप क्या करते हैं, लेकिन हमें यकीन है कि अगर आप यहां हैं, तो आपने जरूर कुछ सही किया होगा।' उन्होंने अपने प्लानर्स पर भरोसा किया और प्लानर्स ने हम पर। ये एक बेहद प्राइवेट वेडिंग थी, जिसमें सभी लोग एकजुट महसूस हो रहे थे। उन्होंने मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया। उन्होंने मुझे पूरी आजादी दी। इस शादी में मुझे एक सूफियाना माहौल महसूस हुआ। ये एक सच्चे मायने में खास अनुभव था।'
आपको बता दें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की पहली मुलाकात 2013 में एक टेलीविजन एड की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर कुछ समय बाद उन्हें प्यार हो गया। इसके बाद उन्होंने साल 2017 में इटली में एक प्राइवेट वेडिंग कर ली। इसके बाद साल 2021 में उन्होंने बेटी वामिका और फिर साल 2024 में बेटे अकाय स्वागत किया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।