Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda ने प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल फरवरी 2026 में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाला है। दोनों की दोस्ती 2018 में फिल्म 'गीता गोविंदम' के सेट से हुई थी।
Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Engaged: साउथ इंडियन सिनेमा के सबसे पॉपुलर कपल रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने सगाई कर ली है। कम से कम रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा है। कहा यह तक जा रहा है कि उनकी सगाई हैदराबाद में हुई और फ़रवरी 2026 में वे डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों कब पहली बार मिले थे और कब उनका प्यार परवान चढ़ा? रश्मिका और विजय तकरीबन 8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते रहे हैं। आइए नज़र डालते हैं उनकी लव स्टोरी पर...
पहली बार कब मिले थे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा?
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने पहली बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'गीता गोविंदम' में साथ काम किया था। बताया जाता है कि डायरेक्टर परशुराम की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सेट पर दोनों मिले भी पहली बार थे। इसमें दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों ने खूब पसंद की थी। यही वजह है कि महज 5 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म दुनियाभर में तकरीबन 132 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी।
इसे भी पढ़ें :Rashmika Mandanna और विजय देवरकोंडा ने की सगाई? इस महीने होगी शादी
वो फिल्म, जिसके सेट पर परवान चढ़ा विजय-रश्मिका का प्यार
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा 'गीता गोविंदम' के सेट पर अच्छे दोस्त बन गए थे। लेकिन कथिततौर पर उनका प्यार अगली फिल्म 'डियर कॉमरेड' के सेट पर परवान चढ़ा था। भारत कम्मा के निर्देशन वाली यह रोमांटिक एक्शन ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। लेकिन विजय और रश्मिका की जोड़ी इसमें भी छा गई और उनकी असल लाइफ प्रेम कहानी शुरू हो गई।
ऐसे मिले रश्मिका और विजय के अफेयर्स के सबूत
रश्मिका और विजय ने कभी खुलकर अपने रिश्ते की बात स्वीकार नहीं की। लेकिन उनके पब्लिक अपीयरेंस और सोशल मीडिया पोस्ट इस बारे में चीख-चीखकर पुष्टि करते रहे। कभी दोनों ने एक ही लोकेशन की वैकेशन फोटोज अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की तो कभी उन्हें पब्लिक इवेंट में एक-दूसरे के साथ काफी नज़दीक देखा गया। यहां तक रश्मिका ने कई बार विजय के घर से तस्वीरें भी शेयर की हैं। वे विजय की मां और भाई के साथ फिल्म स्क्रीनिंग्स पर भी देखी जा चुकी हैं।
जब विजय देवरकोंडा का नाम सुन शर्मा गईं रश्मिका
दोनों ने रिश्ते के सवाल पर हमेशा यही कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। लेकिन एक-दूसरे के प्रति उनका डेडिकेशन कई इंटरव्यूज में देखा जा चुका है। मसलन, जुलाई 2025 में हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू के रैपिड फायर राउंड के दौरान जब रश्मिका से अलग-अलग सेलेब्स के नाम लेकर यह पूछा गया कि वे उनकी किस क्वालिटी को कॉपी करना चाहेंगी तो उन्होंने नागार्जुन से टाइमलेस औरा, धनुष से बहुमुखी प्रतिभा और अल्लू अर्जुन से बेजोड़ स्वैग को कॉपी करने की बात मानी। लेकिन जब विजय देवरकोंडा का नाम आया तो उनके इमोशन बाहर आ गए। उन्होंने शर्माते और मुस्कराते हुए कहा, "उनसे मैं सबकुछ ले लूंगी।"
रश्मिका-विजय की तीसरी फिल्म भी आ रही
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई की खबर ऐसे समय में आई है, जब वे तीसरी बार किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों डायरेक्टर राहुल सांकृत्यायन की अगली फिल्म VD14 में साथ दिखाई देंगे। यह विजय देवरकोंडा द्वारा साइन की गई करियर की 14वीं फिल्म है, जिसका फाइनल टाइटल और रिलीज डेट अभी सामने नहीं आए हैं।
