संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ आखिर क्यों ले रहे चीन के फाइटर से टफ ट्रेनिंग

Published : Sep 22, 2023, 12:43 PM IST
SANJAY DUTT

सार

फिल्म को बड़े पैमाने पर हांगकांग, मकाऊ और चीन में चाइना के एक्शन और टेक्नीकल क्रू टीम के साथ शूट किया जाएगा । फिल्म मेकर की मानें तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हिस्ट्री में पहली बार फिल्म में इस तरह की नई टेक्नीक पेश की जाएगी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sanjay Dutt, Tiger Shroff's new movie । फिल्म मेकर फिरोज ए नाडियाडवाला एक्शन कॉमेडी फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त भी दमदार बॉडी दिखाते नज़र आएंगे । मास्टर ब्लास्टर कॉमेडी-एक्शन-म्यूजिकल मूवी होगी, फिल्म एडवांस प्री-प्रोडक्शन लेवल में है । ये मूवी जल्द ही फ्लोर पर जाएगी । संजय दत्त पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। हालांकि इससे पहले वे खलनायक और कारतूस जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में टागर के पिता जैकी श्रॉफ के साथ काम कर चुके हैं।

चीन के फाइटिंग आर्ट की देखने मिलेगी झलक

फिल्म को बड़े पैमाने पर हांगकांग, मकाऊ और चीन में चाइना के एक्शन और टेक्नीकल क्रू टीम के साथ शूट किया जाएगा । फिल्म मेकर की मानें तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हिस्ट्री में पहली बार फिल्म में इस तरह की नई  एक्शन  टेक्नीक पेश की जाएगी । संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ दोनों Shaolin monks ट्रेनिंग और उनकी देखरेख में मार्शल आर्ट, हैंड टू हैंड फाइट, प्राचीन हथियारों का सटीक इस्तेमाल करते दिखाई देंगे । फिल्म के एक्शन सीन दर्शकों को रोमांचित कर देंगे। 

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में

वहीं संजय दत्त फ़िरोज़ ए. नाडियाडवाला के एक बार जुड़ रहे हैं, इससे पहले वे वेलकम टू द जंगल फिल्म भी साइन कर चुके हैं। ये वेलकम फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है । संजय दत्त की पाइपलाइन में लियो: ब्लडी स्वीट, केडी- द डेविल, डबल इस्मार्ट और बाप जैसी कुछ टॉप फिल्में हैं।

संजय दत्त की बॉलीवुड में फ्लॉप हो रहीं फिल्मों के बाद वे टाइगर साथ अपने करियर को पटरी पर लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वहीं उनकी अपकमिंग मूनी में अमिताभ बच्चन और कृति सेनन के साथ गणपथ में भी नजर आएंगे। उसके बाद, उनकी अगली बड़ी रिलीज़ बड़े मियां छोटे मियां होगी । संजय दत्त, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में भी शामिल हुए हैं, वे सिंघम अगेन में अजय देवगन के साथ नजर आएंगे।

 

PREV

Recommended Stories

2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल
Dhurandhar Collection Day 3: रॉकेट बनी रणवीर सिंह की फिल्म, कमा डाली इतनी मोटी रकम