100 गार्ड्स करेंगे परिणीति-राघव की शादी की सुरक्षा, वेडिंग में होगी नो फोटो पॉलीसी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है। इसके साथ ही उनकी शादी में नो फोटो पॉलीसी भी रखी जी रही है।

Anshika Shukla | Published : Sep 22, 2023 6:43 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस में सात फेरे लेने वाले हैं। इस शादी में कपल के क्लोज फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स ही शामिल होंगे। द लीला पैलेस में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शाही शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इस ग्रैंड वेडिंग में कड़ी सुरक्षा भी होगी। सूत्रों के मुताबिक, लीला पैलेस के बाहर 100 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात किए गए हैं। दरअसल, होटल लीला पैलेस पिछोला झील के बीच बना है। ऐसे में झील के बीच में भी चार से पांच बोट पर सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात रहेंगे।

परिणीति-राघव की शादी में प्राइवेसी का किया जा रहा खास इंतजाम

Latest Videos

सूत्रों के मुताबिक, शादी में प्राइवेसी बनाए रखने के लिए होटल की पूरी सुरक्षा व्यवस्था को बदल दिया गया है। कहा जा रहा है कि अगर स्टाफ के अलावा कोई भी होटल में आता है तो उसकी पूरी स्कैनिंग की जाएगी। वहीं पुलिस ने सुरक्षा कारणों से शहर में 15 इलाकों पर नाकाबंदी प्वाइंट भी बनाए हैं। वहां सुरक्षा की पूरी निगरानी होगी। एयरपोर्ट से होटल तक परिणीति और अन्य मेहमानों के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। एयरपोर्ट पर पुलिस और अतिरिक्त बलों के अलावा निजी गार्ड भी तैनात किये जायेंगे।

परिणीति-राघव की शादी में होगी नो-पिक्स पॉलिसी

होटल सूत्रों के मुताबिक, इस ग्रैंड शादी की तस्वीरें और वीडियो लीक न हों, इसके लिए खास तैयारी की गई हैं। वहीं होटल में एंट्री करने वालों के मोबाइल के कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपकाया जाएगा ताकि वो शादी के दौरान कोई वीडियो या फोटो न ले सकें। दिलचस्प बात यह है कि इस ब्लू टेप की खास बात यह है कि एक बार इसे मोबाइल कैमरे पर लगाने के बाद अगर कोई इसे हटा देगा तो टेप पर एक तीर का निशान दिखाई देगा। इससे सिक्योरिटी द्वारा जांच करने पर पता चल जाएगा कि कैमरे का उपयोग करने के लिए टेप को हटा दिया गया जा चुका है।

यह प्रतिबंध विशेष रूप से होटल स्टाफ के साथ-साथ टेंट, सजावट, साउंड सिस्टम, खाना बनाने वाले शेफ आदि पर लागू होगा। वहीं होटल के स्टाफ और अन्य कर्मचारी तीन दिनों तक बाहर नहीं जा सकेंगे।

और पढ़ें..

सलमान खान ने बताया कितना होना चाहिए फिल्मों का बेंचमार्क, KKBKKJ के फ्लॉप होने पर उड़ाया खुद का मजाक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
देश के 28 मुख्यमंत्रियों की सैलरीः दिल्ली की CM आतिशी को मिलेगी तगड़ी तनख्वाह
जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News