दोस्तों और परिवार के साथ सिर्फ 99 रुपए में देखें फिल्म, मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन ने किया बड़ा ऐलान

मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया यानी MAI ने एक दिन के लिए फिल्मों के टिकट की कीमत 99 रुपए रखने का ऐलान किया है। यह एक दिन अगले महीने यानी 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अगर आप फ़िल्में देखने के शौक़ीन हैं और सस्ते टिकट पर फिल्म देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ दिनों का इंतज़ार करना होगा। फिर आप 100 रुपए से कम में फिल्म देख पाएंगे। हालांकि, यह ऑफर सिर्फ एक दिन के लिए आने वाला है। दरअसल, 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे है और इस मौके पर सिनेमाहॉल्स ने टिकट के रेट में डिस्काउंट करने का फैसला लिया है। इस दिन PVR, आइनॉक्स और सिनेपोलिस समेत कई जानी-मानी सिनेमा चैंस ने दर्शकों को फिल्म 99 रुपए में दिखने का फैसला लिया है।

MAI के साथ आए कई थिएटर्स

Latest Videos

राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के लिए मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (MAI) और कई अन्य सिनेमाहॉल्स साथ आए हैं। उन्होंने इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए सिर्फ एक दिन के लिए टिकट की कीमत हटाकर 99 रुपए कर दी है। हालांकि, यह कीमत रिक्लाइनर्स, 4DX और IMAX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट के लिए लागू नहीं होगी। यह ऑफर देशभर की 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर लागू रहेगा। गुरुवार, 21 सितम्बर को MAI ने सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया है।

MAI ने किया डिस्काउंट का ऐलान

MAI ने घोषणा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, "13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस लौट आया है। इनक्रेडिबल सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के लिए पूरे भारत में 4000 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर 99 रुपए के मूवी टिकट के साथ हमारे साथ जुड़ें। यह दोस्तों और परिवार के साथ अपनी पसंदीदा फिल्म को एन्जॉय करने का सटीक दिन है।"

 

 

पिछले साल जबर्दस्त रही थी दर्शकों की मौजूदगी

पिछले साल राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर भी इसी तरह टिकट की कीमत में कटौती की गई थी। उस समय दर्शकों की रिकॉर्ड तोड़ मौजूदगी सिनेमाघरों में रही थी। बताया जाता है कि एक दिन में 6.5 मिलियन दर्शक थिएटर्स में फिल्म देखने पहुंचे थे। MAI को उम्मीद है कि इस बार भी 4000 से ज्यादा जिन स्क्रीन्स पर टिकट की रेट कम होगी, वहां दर्शकों की तगड़ी मौजूदगी देखने को मिल सकती है। इवेंट के लिए PVR, आइनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्त A2, मूवी टाइम, वेव, M2K और डिलाइट समेत कई थिएटर्स चैन इस इवेंट को सफल बनाने के लिए साथ आने वाली हैं।

और पढ़ें….

परिणीति चोपड़ा से पहले 31 साल की इस एक्ट्रेस ने की शादी? जानिए सच्चाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market