इन 8 हसीनाओं पर आ चुका है Sanjay Dutt का दिल, अफेयर की लिस्ट है लंबी

Published : May 05, 2025, 08:48 PM ISTUpdated : May 06, 2025, 02:14 PM IST

संजय दत्त की ज़िंदगी प्रेम और विवादों से भरी रही है। टीना मुनीम से लेकर मान्यता दत्त तक, उनका रिश्ता कई उतार-चढ़ाव से गुज़रा। आइए जानते हैं उनकी प्रेम कहानियों के बारे में।

PREV
18
टीना मुनीम

संजय दत्त की पहली गर्लफ्रेंड टीना मुनीम थीं। दोनों की मुलाकात फिल्म फिल्म 'रॉकी' के सेट पर दोस्ती हुई और फिर उनका रिश्ता प्यार में बदल गया। हालांकि, संजय की ड्रग्स की लत की वजह से उनका रिश्ता टूट गया।

28
ऋचा शर्मा

इसके बाद संजय दत्त ने साल 1987 में एक्ट्रेस ऋचा शर्मा से शादी की थी। हालांकि, कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया।

38
माधुरी दीक्षित

इसके बाद संजय दत्त का नाम माधुरी दीक्षित से जुड़ा, लेकिन जब संजय का नाम मुंबई बम धमाकों से जुड़ा, तो माधुरी ने उन्हें छोड़ दिया।

48
रिया पिल्लई

फिर संजय ने साल 1998 में मॉडल रिया पिल्लई से शादी की। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और साल 2005 में उनका तलाक हो गया।

58
नादिया दुर्रानी

इसके बाद संजय ने नादिया दुर्रानी को डेट किया, लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया। इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई।

68
लीजा रे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय दत्त और लीजा रे का अफेयर चला, लेकिन दोनों फिर कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए।

78
रेखा

साल 1984 में फिल्म 'जमीन आसमान' की शूटिंग के दौरान संजय और रेखा के अफेयर की खबरें आई थीं, लेकिन उन्होंने इसे अफवाह बताया।

88
मान्यता दत्त

इसके बाद साल 2008 में संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी कर ली। यह उनकी तीसरी शादी थी।

Read more Photos on

Recommended Stories