पिचके गाल थके-हारे दिखे करन जौहर, बिना मेकअप माधुरी दीक्षित, 7 Photos

Published : May 05, 2025, 05:28 PM ISTUpdated : May 05, 2025, 06:05 PM IST

Bollywood Celebs Spotted: सोमवार को कई बॉलीवुड सेलेब्स अलग-अलग जगहों पर नजर आए। करन जौहर की हालत देखकर हर कोई शॉक्ड दिखा। पिचके गाल, दुबले-पतले करन को देख झटका लगा।

PREV
17

करन जौहर से लेकर माधुरी दीक्षित, अंजनी धवन, निमरत कौर सहित कई सेलेब्स सोमवार को मुंबई की डिफरेंट प्लेसेस पर नजर आए। 

27

माधुरी दीक्षित बिना मेकअप दिखीं। वे फोटोग्राफर्स से बचती-बचाती जल्दी-जल्दी निकल गईं।

37

संजना सिंघई ग्लैमरस लुक में नजर आईं। आधी शर्ट इन और आधी आउट लुक में संजना ने जमकर पोज दिए।

47

करन जौहर पिचके गाल और खस्ता हाल नजर आए। इस दौरान उन्होंने ट्रैक सूट कैरी कर रखा था।

57

बिना मेकअप नजर आई निमरत कौर ने फोटोग्राफर्स को मुस्कराते हुए पोजे दिए। इस दौरान उनके बाल खुले थे और उन्होंने गॉगल लगा रखा था।

67

वामिका गब्बी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूल चूक माफ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव हैं।

77

अंजनी धवन जम के बाहर स्पॉट हुईं। उन्होंने कैमरामैर को स्माइल के साथ पोज दिए। 

Read more Photos on

Recommended Stories