अमर ने बताया, "शाहरुख और मैंने TAG (बैरी जॉन्स थिएटर एक्शन ग्रुप) के कुछ ड्रामा में साथ काम किया था - "रफ क्रॉसिंग" और "हूज़ लाइफ इज़ इट एनीवे" और फिर तीसरे नाटक, "लेंड मी ए टेनर" में बैरी ने मुझे वो अहम भूमिका मुझे दी थी, हालांकि वह इसे शाहरुख से करवाना चाहते थे, लेकिन तब तक शाहरुख मुंबई, बॉलीवुड के लिए निकल चुके थे... और बाकी सब हिस्ट्री है ।