
एंटरटेनमेंट डेस्क. Sanjay Dutt Refuses to take Fans Property. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया उनकी एक फैन ने अपनी मौत से पहले उनके नाम पर 72 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी कर दी थी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बाद में उन्होंने उस पैसे का क्या किया था।
संजय दत्त से कर्ली टेल्स से बातचीत के दौरान, पूछा गया कि क्या ये सच है कि उनकी एक फीमेल फैन ने साल 2018 में अपनी मौत से पहले उनके नाम पर प्रॉपर्टी कर दी थी। वहीं इसके जवाब में संजय ने कहा हां। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने उस पैसे का क्या किया, तो उन्होंने बताया, 'मैंने उसे उसके परिवार को वापस कर दिया।' संजय के इस खुलासे से सभी हैरान रह गए।
पॉपुलर एक्टर सुनील दत्त और नरगिस दत्त के बेटे संजय दत्त ने साल 1981 में फिल्म 'रॉकी' से बॉलीवुड किया था। यह फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई थी कि इससे वो रातोंरात स्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने 'विधाता', 'नाम', 'साजन', 'खलनायक', 'वास्तव' जैसी फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड के सबसे चहेते अभिनेताओं में से एक बन गए। हालांकि, उनके करियर को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उन्हें 1993 के बॉम्बे बम ब्लास्ट से जुड़े टेररिस्ट एंड डिटेक्टिव एक्टिविटीज (TADA) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उन्हें आर्म्स एक्ट में दोषी ठहराया गया और फिर उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई गई। फिर कई बार जमानत और पैरोल मिलने के बाद, उन्होंने आखिरकार 2016 में अपनी जेल की सजा पूरी की। संजय दत्त आखिरी बार फिल्म 'भूतनी' और 'हाउसफुल 5' दिखाई दिए थे। जहां फिल्म 'भूतनी' कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं फिल्म ‘हाउसफुल 5’ हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार लीड रोल में थे। वहीं संजय की अपकमिंग फिल्मों के बारे में करें, 'अखंड 2', 'धुरंधर' और 'द राजा साहब' में साथ नजर आएंगे। इसके साथ ही वो कन्नड़ फिल्म 'केडी-द डेविल' से भी धमाका मचाएंगे, जो अगले साल रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।