
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म उदयपुर फाइल्स (Udaipur Files) विवादों में बनी हुई और इसकी रिलीज पर रोक लगाने के लिए कई याचिकाएं भी फाइल की गई थीं। वहीं, मूवी के प्रोड्यूसर आमिर जानी को धमकियां भी मिली रही थी। अब खबर आ रही है कि धमकियां मिलने के कारण प्रोड्यूसर को वाई कैटेगिरी सिक्योरिटी दी गई है। बता दें कि वाई कैटेगिरी सुरक्षा प्रोटोकॉल के हिसाब से निर्माता के साथ सीआरपीएफ के 11 जवान रहेंगे। उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच आवाजाही के लिए उन्हें ये सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके लिए अमित जानी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार माना।
प्रोड्यूसर अमित जानी ने पोस्ट शेयर कर लिखा- केंद्र की वाई सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को हार्दिक धन्यवाद, @narendramodi @AmitShah @HMOIndia @PMOIndia. आपको बता दें कि अमित जानी को सिक्योरिटी देने का फैसला एक खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के बाद लिया गया था, जिसमें बताया गया था कि उन्हें जान का खतरा है। इतना ही नहीं अमित ने खुद भी खुलासा किया था कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
फिल्म उदयपुर फाइल्स की कहानी 2022 में उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर बेस्ड है। दो लोगों ने उनकी दुकान पर हत्या कर दी थी और उसका वीडियो भी बनाया था। हमलावरों ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें दावा किया गया था कि ये हत्या दर्जी द्वारा पूर्व भाजपा सदस्य नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करने की वजह से गई थी। वहीं, कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों में से एक जावेद ने फिल्म की रिलीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
फिल्म उदयपुर फाइल्स के डायरेक्टर भरत एस श्रीनेत हैं। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 150 कट लगाने के बाद पास किया था। फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया था। मूवी में एक्टर विजय राज कन्हैयालाल का रोल कर रहे हैं। हालांकि, विवाद के चलते फिल्म रिलीज से पहले इसपर बैन लगाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। वैसे तो मूवी 11 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे 8 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।