Metro In Dino Collection: 5 दिन में 2025 की इन 8 फिल्मों को दी मात, कमाए इतने करोड़

Published : Jul 09, 2025, 11:22 AM IST
Metro In Dino Collection Day 5

सार

Metro In Dino Collection Day 5: डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर रही है, लेकिन अपनी 5 दिन कमाई के साथ फिल्म में साल 2025 की 8 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है। 

Metro In Dino Day 5 Collection: डायरेक्टर अनुराग बसु की मल्टी स्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म की रिलीज को 5 दिन हो गए हैं और मूवी ने सिर्फ रविवार के अलावा किसी भी तगड़ी कमाई नहीं की। हाालंकि, फिल्म ने अपने अभी तक कलेक्शन में साल 2025 की 8 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को जरूर पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि मेट्रो इन दिनों ने 5 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 22.15 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। आपको बता दें कि मेट्रो इन दिनों को 2007 में आई लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल कहा जा रहा है, हालांकि ऐसा है नहीं लेकिन कहानी को जरूर आगे बढ़ाया गया है।

फिल्म मेट्रो इन दिनों का 5 दिन का कलेक्शन

सारा अली खान-आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मेट्रो इन दिनों ने ओपनिंग डे पर 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 6 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मूवी ने 7.25 करोड़ का बिजनेस किया। फिर चौथे दिन से फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो चौथ दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.5 करोड़ का कारोबार किया। वहीं, बात फिल्म के पांचवें दिन के कलेक्शन की करें तो ये 2.9 करोड़ रहा। फिल्म का अभी तक का कलेक्शन 22.15 करोड़ हो गया है। फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं।

मेट्रो इन दिनों ने 5 दिन में 2025 की इन फिल्मों को दी मात

रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली खान-आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मेट्रो इन दिनों अपने 5 दिन के कलेक्शन में 2025 की करीब 8 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। ये फिल्म इमरजेंसी (20.48 करोड़), फतेह (18.87 करोड़) , सुपर ब्वॉय ऑफ मालेगांव (5.35 करोड़), द भूतनी (10.1 करोड़), आजाद (10 करोड़), लवयापा (12 करोड़), बैडएस रविकुमार (17.26 करोड़) और मेरे हसबैंड की बीवी (12.73 करोड़) हैं। वहीं, 2025 की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में एंट्री करने के लिए मेट्रो इन दिनों को अभी कापी मशक्कत करनी पड़ेगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी