सारा अली खान को फिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, एक्ट्रेस ने इमोशनल होकर कह दी यह बात

Published : Jun 14, 2023, 05:09 PM IST
Sara Ali Khan

सार

सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर सुशांत के साथ फोटो शेयर कर उन्हें याद किया है। अब सारा के इस जेस्चर को देखने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज 3 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है। इस बीच सुशांत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सारा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर उनके साथ एक अनसीन फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने सुशांत के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है।

सारा ने सुशांत के लिए लिखा खास मैसेज

सारा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हम पहली बार केदारनाथ जा रहे थे। मैं पहली बार शूटिंग कर रही थी और मुझे पता है कि हम दोनों में से कोई भी पहले जैसा महसूस नहीं कर सकता। लेकिन मैं जानती हूं कि एक्शन, कट, सनराइज, नदीयां, चांदनी रात, केदारनाथ और अल्लाह के बीच में तुम हो। सितारों के बीच में तुम हमेशा चमकते रहो। केदारनाथ से एंड्रोमेडा (सबसे नजदीकी गैलेक्सी का नाम) तक।’

 

लोग कर रहे सारा अली खान की तारीफ

सारा ने इस पोस्ट में दो फोटो शेयर की हैं, जो फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के समय की हैं। पहली फोटो में सारा और सुशांत चौपर हेलीकॉप्टर में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने कैमरे की तरफ देखते हुए मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में सारा सुशांत के बगल में बैठकर अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

अब इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई इमोशनल हो गया है। वहीं लोग सारा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सारा बहुत अच्छी को-स्टार और एक बेहतरीन इंसान हैं।

3 साल पहले हुआ था सुशांत का निधन

सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में सारा ने हिंदू पुजारी की बेटी का रोल प्ले किया था, वहीं सुशांत ने एक मुस्लिम कुली जबर्दस्त किरदार निभाया था। इसे अभिषेक कपूर ने निर्देशित किया था। सारा ने इस फिल्म के जरिए लोगों को दीवाना बना दिया था और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।

आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत का जून 2020 में निधन हो गया था। वो अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत पाए गए थे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Day 4 Advance Booking: सनी देओल का ऐसा जलवा झटके में बिके लाखों टिकिट-कमाए करोड़ों
Republic Day: बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली 5 फिल्में, TOP पर सनी देओल या SRK?