Satish Kaushik Death : इमरजेंसी में आखिरी बार नज़र आएंगे सतीश कौशिक, पप्पू पेजर समेत इन किरदारों में फूंकी जान

एंटरटेनमेंट Satish Kaushik Death : बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर सतीश कौशिक का हार्ट अटैक की वजह से हो गया है । सतीश कौशिक के फिल्मों में निभाए गए डिफरेंट कैरेक्टर याद आ गए। इस खबर में उनके निभाए गए कुछ बेहतरीन कैरेक्टर के जानकारी आपको दे रहे हैं।

 

Rupesh Sahu | Published : Mar 9, 2023 9:30 AM IST / Updated: Mar 09 2023, 08:01 PM IST
17
कार में ट्रेवलिंग दे दौरान हुआ दर्द

66 वर्षीय सीनियर एक्टर को गुरूग्राम में कार में ट्रेवलिंग के दौरान चेस्ट में पैन की शिकायत की वजह  हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां उन्होंने इस दुनिया से अंतिम विदा ली। 

27
मिस्टर इंडिया के ‘कैलेंडर’ ने बटोरी वाहवाही

सतीश कौशिक का मिस्टर इंडिया में निभाया गया कैलेंडर का रोल सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था। सतीश कौशिक को दो बार बेस्ड कॉमेडियन का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है। 

37
‘साजन चले ससुराल’ के मुत्तु स्वामी ने जीता दिल

‘साजन चले ससुराल’  मूवी में सतीश कौशिक ने मुत्तु स्वामी का कैरेक्टर निभाया था। गोविंदा और सतीश की जोड़ी  इस फिल्म में कमाल कर दिया था। इस फिल्म के लिए उन्हें कॉमेडियन का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था। 
 

47
दीवाना मस्ताना के पप्पू पेजर

दीवाना मस्ताना के पप्पू पेजर का किरदार कोई भुला नहीं सकता है।  गोविंदा,अनिल कपूर  और जूही चावला की इस फिल्म  में सतीश कौशिक ने पप्पू पेजर का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए भी उन्हें बेस्ट कॉमेडियन का फिल्म फेयर अवार्ड जीता था। 
 

57
मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी के ज्योतिषी

अक्षय कुमार और जूही चावला के साथ सतीश कौशिक एक ज्योतिषी का अहम किरदार निभाया था। इसमें खिलाड़ी कुमार के साथ उनकी ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग देखने को मिली थी। 

67
थार में अनिल कपूर के साथ आए नज़र

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई  थार में अनिल कपूर के साथ सतीश कौशिक एक पुलिस कॉस्टेबिल की भूमिका को भी बेहद पसंद किया गया है। 

77
इमरजेंसी में सतीश कौशिक बने जगजीवनराम


कंगना रनौत की इमरजेंसी संभवतय: सतीश कौशिक की आखिरी रिलीज़ हो सकती है।
इस मूवी में उन्होंने दिवंगत नेता जगजीवन राम की भूमिका निभाई है। इस चरित्र के लिए वो बहुत एक्साइटेड थे।

ये भी देखें : 

होली पार्टी में इन लोगों संग जमकर की थी सतीश कौशिक ने मस्ती, निधन से पहले शेयर की थी ये PHOTOS

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos