मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का 8 मार्च को निधन हो गया। 66 साल के सतीश कौशिक की अचानक हुई मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। इसी बीच, उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इसके अलावा पुलिस भी अलग एंगल से जांच कर रही है।
Satish Kaushik Postmortem Report: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का 8 मार्च को निधन हो गया। 66 साल के सतीश कौशिक की अचानक हुई मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। बता दें कि मौत से एक दिन पहले सतीश कौशिक ने होली पार्टी की थी। इसी के बाद देर रात उनकी तबीयत खराब हुई और वो इस दुनिया को अलविदा कह गए। अब सतीश कौशिक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है।
आखिर क्या है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम हो चुका है। दिल्ली के हरिनगर स्थित दीन दयाल अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
7 और 8 मार्च को सतीश कौशिक ने की होली पार्टी :
सतीश कौशिक की मौत के बाद दिल्ली पुलिस अलग एंगल से भी जांच कर रही है। बता दें कि सतीश कौशिक ने 7 मार्च को मुंबई में शबाना आजमी के घर होली पार्टी में शिरकत की थी। इस होली पार्टी के बाद वे 8 मार्च को दिल्ली में अपनी फैमिली के साथ होली खेलने पहुंचे थे। यहीं बिजवासन स्थित फार्महाउस में रात 11 बजे उनकी तबीयत बिगड़ी थी। उन्हें बेचैनी महसूस होने के बाद फोर्टिस अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां देर रात उनकी मौत हो गई।
दिल्ली पुलिस अलग एंगल से कर रही जांच :
हालांकि, दिल्ली पुलिस इस केस की अलग एंगल से जांच कर रही है। इसमें इस बात की छानबीन की जा रही है कि फॉर्महाउस में वो कब पहुंचे, उनके साथ कौन-कौन था? इसके अलावा पुलिस उन लोगों से भी कॉन्टैक्ट करने की कोशिश में है, जो उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
सतीश कौशिक के मैनेजर ने पहुंचाया अस्पताल :
दूसरी ओर, सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय का कहना है कि वही उन्हें अस्पताल लेकर गए थे। दरअसल सतीश कौशिक रात 10.30 बजे सोए थे। इसके बाद उन्होंने मुझे देर रात 12.10 पर कॉल किया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद मैं उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले गया था।
शाम 5 बजे के बाद होगा अंतिम संस्कार :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार गुरुवार, 9 मार्च को शाम 5 बजे मुंबई के वर्सोवा स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा। बता दें कि सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इनमें मिस्टर इंडिया, राम लखन, जमाई राजा, साजन चले ससुराल, दीवाना मस्ताना, हद कर दी आपने, हसीना मान जाएगी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी और हम आपके दिल में रहते हैं जैसी फिल्में शामिल हैं।
ये भी देखें :