मेरा 'पप्पू पेजर', 'मुत्थु' छोड़ कर चला गया ! सतीश कौशिक की मौत पर गोविंदा-सुभाष घई ने क्या कहा

Published : Mar 09, 2023, 01:27 PM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 08:01 PM IST
Satish Kaushik

सार

सतीश कौशिक को बॉलीवुड के कलाकारों ने अपनी श्रद्धांजलि दी है। सतीश कौशिक औऱ गोविंदा की जोड़ी सुपरहिट रही है। दोनों ने कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं। वहीं उनकी मौत पर गोविंदा और सुभाष घई ने दुख जताया है।    

एंटरटेनमेंट डेस्क,   Govinda Subhash Ghai expressed grief over the death of Satish Kaushik ।  एक्टर, राइटर, डायरेक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च 2023 को 66 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है । उनकी पार्थिव देह गुरुग्राम से मुंबई लाई जा रहा है, जहां उनका गुरुवार शाम को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को एंटरटेन

सतीश कौशिक को बॉलीवुड के कलाकारों ने अपनी श्रद्धांजलि दी है। सतीश कौशिक औऱ गोविंदा की जोड़ी सुपरहिट रही है। दोनों ने कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं। इस जोड़ी ने 'साजन चले ससुराल', 'राजाजी', 'हद कर दी आपने' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों एंटरटेन किया है।

पप्पू पेजर,मुत्थु के किरदार में डाल दी जान

गोविंदा ने सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताते हुए कहा, “बहुत, दुख हुआ, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें । गोविंदा ने कहा कि मेरे साजन चले ससुराल के मुत्थु और दीवाना मस्ताना के पप्पू पेजर, बड़े मियां छोटे मियां के शराफत अली अब नहीं रहे, सुनकर बहुत दुख हुआ।

सुभाष घई ने जताया दुख

वहीं सुभाष घई ने अपने करीबी दोस्त को याद करते हुए कहा कि, "बहुत कम एक्टर हैं जो रियल लाइफ में मेरे करीब हैं। जिन लोगों को मैं कॉल कर सकता हूं और उनके साथ खुशी और दुख के पल शेयर कर सकता हूं,सतीश उनमें से एक थे । मैं उनसे पिछले महीने मिला था। हमने करण राजदान की फिल्म के बारे में बात की थी। सतीश हमेशा की तरह बहुत एक्साइटेड थे। वह एक महान कलाकार थे, चाहे वह मंच पर हो, बड़े पर्दे पर, छोटे पर्दे पर या चाहे वह लिख रहा हो। उसने जो कुछ भी किया, उसमें वह महान था।

ये भी पढ़े-

सतीश कौशिक ने 'मिस्टर इंडिया' के लिए आमिर खान को कर दिया था रिजेक्ट, सामने आई थी ये बड़ी वजह

सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, करीना कपूर से अभिषेक बच्चन तक ने दी श्रद्धांजलि

PREV

Recommended Stories

2025 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, TOP पर ना सलमान ना अक्षय की मूवी
Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन