सार
सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 8 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 66 साल के थे। उनके निधन की खबर पता चलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई। लोग उनसे जुड़ी यादें और किस्से शेयर कर रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा उनका और आमिर खान का है।
Satish Kaushik Passes Away: वेटरन एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 8 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 66 साल के थे। सतीश कौशिक के निधन की खबर सबसे पहले उनके दोस्त अनुपम खेर ने ट्वीट के जरिए दी। सतीश कौशिक के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। कई लोग सतीश कौशिक के साथ अपनी यादें और उनसे जुड़े किस्से शेयर कर रहे हैं।
एक ऐसा ही किस्सा सतीश कौशिक और आमिर खान का है। दरअसल, ये बात तब की है जब सतीश कौशिक ने फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के लिए आमिर खान को रिजेक्ट कर दिया था। खुद आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बात कही थी। आमिर खान के मुताबिक, वो 'मिस्टर इंडिया' में काम करना चाहते थे, लेकिन सतीश कौशिक ने उन्हें इस फिल्म के लिए रिजेक्ट कर दिया था।
इस वजह से 'मिस्टर इंडिया' में काम करना चाहते थे आमिर :
आमिर खान ने इंटरव्यू के दौरान खुद को रिजेक्ट करने की वजह भी बताई थी। आमिर खान के मुताबिक, मैं डायरेक्टर शेखर कपूर का फैन था और उनके काम को काफी पसंद करता था। यही वजह थी मैं मिस्टर इंडिया में काम करना चाहता था। उस वक्त सतीश कौशिक शेखर कपूर के चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करते थे। मैंने शेखर कपूर से कहा कि मैं उनके साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना चाहता हूं। मेरा काम देखकर वो काफी खुश हुए, क्योंकि मैं पेपर वर्क करता था।
आखिर क्यों सतीश कौशिक ने आमिर को किया रिजेक्ट?
आमिर ने आगे बताया- हालांकि, मेरे पेपर वर्क से खुश होने के बाद भी उन्होंने मुझे फिल्म में नहीं लिया। तब सतीश कौशिक ने मुझसे कहा- 'तू जब आया था मुझसे मिलने मीटिंग के लिए तो गाड़ी चला कर आया था, मेरे पास गाड़ी नहीं थी। मुझे लगा मैं जिस जूनियर को हायर करूंगा, उसके पास गाड़ी है। हालांकि, बाद में आमिर खान ने बताया था कि वो गाड़ी उनकी नहीं बल्कि किसी और की थी। काम के सिलसिले में उन्होंने कुछ देर के लिए मांगी थी।
ये भी देखें :
सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, करीना कपूर से अभिषेक बच्चन तक ने दी श्रद्धांजलि