बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात हार्टअटैक से निधन हो गया। उन्होंने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर पता चलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई। कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

Satish Kaushik Passed Away: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात हार्टअटैक से निधन हो गया। उन्होंने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। सतीश कौशिक के निधन की खबर सबसे पहले अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए दी। उनके निधन की खबर पता चलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई। हर कोई सदमे में है। कई सेलेब्स ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है।

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा-‘हम सबके प्यारे सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। वो कोमल, दयालु और प्यार करने वाला इंसान थे। हमेशा मुस्कुराते रहे। फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान। ईश्वर सतीश अंकल की आत्मा को शांति दे। हम सब आपको याद करेंगे।

Scroll to load tweet…

वहीं करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- बहुत ज्यादा दिल तोड़ने वाली खबर। आपके साथ बिताए हर एक पल को याद कर रही हूं। मुझे कुछ कहना है...मिलेंगे, मिलेंगे..।

अनुपम खेर ने लिखा- जानता हूं, मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम। जिंदगी अब तुम्हारे बिना पहले जैसी नहीं रहेगी सतीश। ओम शांति।’

कंगना रनोट ने कहा- सुबह उठी तो ये दुखद समाचार मिला। सतीश जी मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, वो एक कामयाब एक्टर और डायरेक्टर थे। वे बेहद दयालु और ईमानदार शख्स थे। फिल्म 'इमरजेंसी' में उनकी डायरेक्टर बनकर मुझे बहुत अच्छा लगा। वे बहुत याद आएंगे। ओम शांति।

उर्मिला मातोंडकर ने लिखा- ‘एक प्रतिभाशाली एक्टर, डायरेक्टर और अद्भुत इंसान सतीश कौशिक जी के निधन की खबर से सदमे में हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने लिखा- सतीश सर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। वे बहुत ही अच्छे इंसान थे। मैं जब भी उनसे मिलता तो वे बेहद प्यार और गर्मजोशी के साथ मिलते थे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। हम सब आपको बहुत मिस करेंगे।

ये भी देखें : 

होली पार्टी में इन लोगों संग जमकर की थी सतीश कौशिक ने मस्ती, निधन से पहले शेयर की थी ये PHOTOS