कंगना रनौत की ड्रेस देखते ही प्रिंसिपल ने की थी भविष्यवाणी, आज भी याद है वो कॉमेन्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क । कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने अपने कॉलेज के दिनों की यादों को शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके कॉलेज के प्रिंसिपल ने स्पेशल ड्रेस देखते  ये भविष्यवाणी की थी कि वह एक 'मूवी स्टार' होंगी । 

Rupesh Sahu | Published : Mar 21, 2023 6:27 AM IST / Updated: Mar 21 2023, 12:02 PM IST
17
पहले दिन ही प्रिंसिपल ने कर लिया था नोटिस

कंगना की कॉलेज प्रिंसिपल को पता चला की कंगना ने खुद की डिज़ाइन की ड्रेस को अपने गांव के दर्जी से सिलवाया है, उस दिन ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि तुम एक दिन स्टार बनोगी।

27
कंगना ने याद किए कॉलेज के दिन

कंगना रनौत ने यादों के झरोखों से दिलचस्प वाक्या बताया है। कंगना ने अपने अल्मा मेटर डीएवी कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल सुश्री सचदेवा के बारे में बात की ।

37
इंस्टा स्टोरी पर शेयर की पिक्स

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने प्रिंसिपल के साथ अपनी पिछली बातचीत के कई किस्से भी शेयर किए हैं। कंगना ने अपने दोस्तों और प्रिंसिपल के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को अपने कॉलेज के दिनों की झलक भी दिखाई है।

47
गांव के टेलर से सिलवाई थी खुद की डिजाइन की ड्रेस

 पहली तस्वीर में, कंगना ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी क्योंकि वह लड़कियों के एक ग्रुप में फोटो खिंचवा रही हैं। उन्होंने लिखा, "चंडीगढ़ डीएवी हॉस्टल में यह मेरा पहला दिन था और मेरी प्रिंसिपल सुश्री सचदेवा मैम ने मुझे मेरी ड्रेस की वजह से देखा ।

57
देखते ही लगा लिया गले

उन्होंने मुझे फोन किया और पूछा, 'आप कहां से हैं?' मैंने शर्माते हुए कहा, 'हिमाचल से'। उसने पूछा, 'ये ड्रेस कहां से ली'?' मैंने कहा, 'मैंने डिजाइन की और गांव के टेलर ने इस बनाया है । वह मुस्कुराई और मुझे कसकर गले लगाया और कहा, ''तुम एक दिन एक फिल्म स्टार बनोगी ।

67
प्रिंसिपल मेम ने हमेशा किया प्राउड

अगली तस्वीर में कुछ लोगों से घिरी एक मंच पर खड़ी कंगना को एक मुकुट और सैश में देखा जा सकता है, जिस पर 'प्राइड ऑफ डीएवी -15' लिखा हुआ है। वह बेज लॉन्ग टॉप और ब्लैक टाइट्स के आउटफिट में नजर आ रही थीं ।

77
कॉलेज के दिनों से स्टॉर नज़र आने लगीं थी कंगना

इसे शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, "फिल्मों में आने के बाद मैम ने मुझे डीएवी के गौरव से नवाजा...मैं ऐसे कई लोगों को जानती हूं जो मेरे लिए खुश हैं लेकिन मेरी प्रिंसिपल मैम को मुझ पर सबसे ज्यादा गर्व है।"

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos