Dunki Review: कॉमेडी, एक्शन और इमोशन्स का मिक्शर है शाहरुख खान की 'डंकी', जानिए क्या है फिल्म की कहानी

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज हो गई है। वहीं लोग भी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म का रिव्यू..

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं इस फिल्म को देखने के बाद लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन और इमोशन्स भी देखने को मिल रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

क्या है फिल्म की कहानी?

Latest Videos

डंकी की कहानी लालटू, पंजाब के तीन युवाओं मन्नू (तापसी पन्नू), बल्ली (अनिल ग्रोवर) और (विक्रम कोचर) की है, जो लंदन जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिल पाता है। वीजा के चक्कर में वो लोग कई बार फ़्रॉड का शिकार भी होते हैं। उसके बाद वो अपने दोस्त महेन्द्र से मिलने पंजाब आए हार्डी (शाहरुख खान) को जब उनकी परेशानी पता चलती है, तो वो उन्हे किसी तरह लंदन पहुंचाने की कोशिश करता है। उनके साथ वो खुद भी लंदन जाने की तैयारी करता है। कहानी में सुखी (विक्की कौशल) की भी एंट्री होती है, जो अपनी गर्लफ्रेंड को बचाने लंदन जाना चाहता है। लंदन जाने के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा सभी का अंग्रेजी ना आना होता है। सभी लंदन कैसे पहुंचते हैं? डंकी का असली मतलब क्या है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देखना होगा।

राजकुमार हिरानी ने किया है फिल्म को डायरेक्ट

फिल्म 'डंकी' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए है। हालांकि, लोगों का कहना है कि यह फिल्म 1000 करोड़ रुपए कमाएगी। फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और बोमन ईरानी भी लीड रोल में हैं। आपको बता दें कि इस साल शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी दो फिल्में 'पठान' और 'जवान' के साथ जमकर धमाका किया था। दोनों ही फिल्मों ने कई रिकॉर्ड्स बनाएं और तोड़े। अब देखना खास होगा कि यह फिल्म कितनी कमाई करेगी।

और पढ़ें..

Dunki Twitter Review: शाहरुख खान की दमदार एक्टिंग देख लोग बोले- ‘मास्टरपीस’

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली