6 दिन बाद श्रेयस तलपड़े को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी, पत्नी ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट

Published : Dec 21, 2023, 08:39 AM ISTUpdated : Dec 21, 2023, 08:54 AM IST
Shreyas Talpade

सार

श्रेयस तलपड़े को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। इस बात की जानकारी श्रेयस की पत्नी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर श्रेयस तलपड़े हार्ट अटैक आने के 6 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। इस बात की जानकारी श्रेयस की पत्नी दीप्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी फैमिली, दोस्तों और फैंस का शुक्रिया अदा किया है। वहीं इस गुड न्यूज को सुनने के बाद श्रेयस तलपड़े के फैंस भी राहत की सांस ले रहे हैं।

श्रेयस तलपड़े की पत्नी का इमोशनल पोस्ट

दीप्ति ने श्रेयस के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मेरी जिंदगी, श्रेयस, घर वापस आ गए हैं। सेफ और हेल्दी. मैं श्रेयस से यह कहते हुए बहस करूंगी कि मुझे नहीं पता कि मैं अपना भरोसा कहां रखूं। आज मुझे अपने सवाल का जवाब पता है और वो हैं भगवान। वो उस शाम से मेरे साथ थे जब हमारी जिंदगी में यह हादसा हुआ। मुझे नहीं लगता कि मैं अब से कभी उनके अस्तित्व पर सवाल उठाऊंगी।’

 

दीप्ति ने आगे उन लोगों धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने उस शाम मेरी मदद की। मैंने एक की मदद मांगी और 10 हाथ मदद को चले आए। श्रेयस कार के अंदर पड़े थे, पर उन लोगों को नहीं पता था कि वो किसकी मदद कर रहे हैं, फिर भी वो मदद को दौड़े आए। उस दिन वो लोग हमारे लिए भगवान बनकर आए, उन सभी में धन्यवाद देती हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि मेरा मैसेज आप तक पहुंच जाएगा। मैं जीवन भर आप सभी की दिल से आभारी रहूंगी। मुंबई ऐसा ही शहर है। यहां हमें अकेला नहीं छोड़ा गया, बल्कि हमारा ख्याल रखा गया। मैं हमारे सभी दोस्तों, परिवार के लोगों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं। हिंदी और मराठी को सभी के प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं, जिनमें से कुछ ने अपना सब कुछ छोड़ दिया और मेरे साथ खड़े रहे। यह आप सभी की वजह से हो पाया है। उस समय मैं अकेली नहीं थी। मेरे पास खूब सपोर्ट था।’ इसके साथ ही दीप्ति ने बेले व्यू अस्पताल की शानदार टीम को भी धन्यवाद कहा।

आपको बता दें 14 दिसंबर को श्रेयस को हार्ट अटैक पड़ा था। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।

और पढ़ें…

CCL 10 में नए अंदाज़ में दिखेगी टीम भोजपुरी दबंग, मनोज तिवारी है कप्तान

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?